इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान

Tripoto
3rd May 2022
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Day 1

घूमने के शौकीन लोग हर कुछ समय बाद अपना ट्रिप प्लान करते हैं। वैसे तो भारत में घूमने की काफी जगह है, लेकिन हर साल काफी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश का ही रूख करते हैं।प्राकृतिक उद्यानों से लेकर आध्यात्मिक रत्नों तक, हिमाचल प्रदेश में घूमने लायक जगहों की कमी नहीं है।अपनी ऊंची-ऊंची घाटियों और पहाड़ियों के साथ हिमाचल की प्राकृतिक खूबसूरती यहां आने वाले लोगों को शांति और सुकून प्रदान करती है।बस यही कारण हैं कि यहां साल भर सैलानियों का ताता लगा रहता हैं।अगर इस गर्मी आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो शिमला, मनाली, धर्मशाला, मैकलॉडगंज आदि जगहों पर ना जा कर भीड़-भाड़ से दूर किन्नौर जिले में स्थित एक प्यारे शहर कल्पा में घूमने का प्लान कीजिए।

Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal

यह छोटा सा पर बेहद खूबसूरत शहर, कल्पा, जिला मुख्यालय किन्नौर से मात्र 5-6 किलोमीटर पर हैं। जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 2960 मीटर हैं।कल्पा अपने सेब के बागों, शांतिपूर्ण वातावरण और क्षेत्र में चारों ओर फैले प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है।चूंकि यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल नहीं है, इसलिए गाँव ने अपनी प्राकृतिक अछूती सुंदरता को बनाए रखा है।यहां के किसी भी जगह से कैलाश पर्वत की बर्फीली चोटियां आसानी से दिख जाती हैं।किन्नर कैलाश की बर्फ से ढकी चोटी यहां से बेहद खूबसूरत दिखती है। इस चोटी को रंग बदलने के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि यह भगवान शिव का घर है। अगर आप ट्रैकिंग करना चाहती हैं, तो उसके लिए भी यह जगह सटीक है।

Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal

हिमाचल के कल्पा गांव के चौक से ऊपर की ओर पर एक व्यू पॉइंट है, जहां से पूरे गांव का अद्भूत नजारा देखने को मिलता है।साथ ही साथ आप यहां के स्थानीय नारायण नागानी मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं जो कि शिल्प कौशल का एक आदर्श उदाहरण है। कल्पा में बौद्ध मठ है, जिसमें हू-बुउ-इयान-कार गोम्पा भी शामिल है। गांव हिंदुओं और बौद्ध निवासियों का एक समामेलन है। बौद्ध हू-बू-लान-खर मठ में आराम करने या हिंदू दुर्गा मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए जरूर समय निकालें।चहल-पहल से भरे शहरी जीवन के शोर-शराबे से दूर, कल्पा एक शुद्ध प्राकृतिक आनंद है।पूरे गांव में एक छोटी सी सैर एक दिन में सब कुछ कवर कर लेती है।जो साथ ही साथ आपको एक अलग प्रकृति ख़ूबसूरती से रूबरू कराती हैं।

Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal
Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal

कैसे पहुंचें कल्पा

शिमला का जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा कल्पा का निकटतम हवाई अड्डा है, जो लगभग 270 किमी की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डा कई प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, आदि से जुड़ा हुआ है।

शिमला में एक छोटा रेलवे स्टेशन है, जिसके माध्यम से लोकप्रिय टॉय ट्रेन गुजरती है। यह कल्का होते हुए एक नैरो ट्रैक गुजरती है। कल्का ही कल्पा पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन है। जो सात से आठ घंटे में आपको यहां पहुंचा देता है।

कल्पा जाने के लिए आप एचआरसीटीसी की बस भी बुक कर सकती हैं। शिमला, मनाली, किन्नौर से कई बसें कल्पा के लिए जाती हैं। बस से कल्पा पहुंचने में आपको लगभग 13-14 घंटे लगेंगे।

Photo of इस बार घूमने के लिए शिमला-मनाली नहीं,हिमाचल प्रदेश के इस खुबसुरत गांव का करे प्लान by Yadav Vishal

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads