![Photo of अब कालका से शिमला की यात्रा के लिए आनंद ले रेल मोटरकार का, किराया भी होगा कम by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/TripDocument/1615700758_1615700757042.jpg)
अगर आप लग्जरी सफर के शाैकीन हैं और शिमला की यात्रा करने वाले हैं। तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। जिससे आप प्राकृतिक वादियों का आनंद लेते हुए शिमला तक कम समय में पहुंच सकते हैं। भारतीय रेलवे ने 15 सीटर लग्जरी मोटर कार ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन कालका से शिमला तक का सफर आपकाे कराएगी। अच्छी बात यह है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपकाे अपनी जेब भी ज्यादा अधिक ढीली नहीं करनी हाेगी। महज 800 रुपये में आप इस बेहतरीन ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
![Photo of अब कालका से शिमला की यात्रा के लिए आनंद ले रेल मोटरकार का, किराया भी होगा कम by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1615699427_1615699425827.jpg.webp)
विदेशी सैलानियों की पहली पसंद मानी जानी वाली रेल मोटर कार में 14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कालका-शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक पर 18 मार्च से शुरू होने वाली रेल मोटरकार का किराया 800 रुपये निर्धारित किया है। रेल मोटरकार फर्स्ट क्लास का बेस फेयर 710 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपये, जीएसटी लगभग 40 रुपये कुल 800 रुपये तय किया है। रविवार यानी की आज से ही मोटरकार की एडवांस ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। पर्यटकों की सुविधा और पर्वतीय इलाकों के यात्रा का आनंद लेने के लिए रेलमोटर कार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अवश्य पढ़ें: kalka shimla toy train, old manali
कालका शिमला ट्रैक पर जनवरी 2019 से मोटरकार के संचालन को बंद कर दिया गया था। रेलवे ने इस मोटरकार के टाइम पर अन्य गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि इस ट्रेन काे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सफर के दाैरान यात्री प्रकृति के नाजारों का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे। एक कोच में दोनों तरफ बालकनी भी है जिसमें लगी कुर्सियों पर बैठकर सैलानी ताजी हवा और वादियों को खुलकर निहार सकते हैं।
![Photo of अब कालका से शिमला की यात्रा के लिए आनंद ले रेल मोटरकार का, किराया भी होगा कम by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1615700936_1615700934787.jpg.webp)
![Photo of अब कालका से शिमला की यात्रा के लिए आनंद ले रेल मोटरकार का, किराया भी होगा कम by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1615701946_1615701943871.jpg.webp)
इस बार रेल मोटरकार को कालका शताब्दी के कनेक्शन में चलाया जा रहा है। शिमला से रेल मोटरकार की वापसी का समय पहले जहाँ शाम 3:50 बजे निर्धारित था। इस बार बदलकर 11:40 बजे तय किया है। रेल मोटरकार शाम 4:30 बजे कालका पहुंच जाएगी। जिसके चलते दिल्ली जाने वाले यात्री आसानी से दिल्ली शताब्दी पकड़ सकेंगे। कालका से दिल्ली के लिए शताब्दी के छूटने का समय 5:45 है। आपको बता दूं। ट्रेन का नंबर कालका से शिमला के लिए 04505 है जबकि शिमला से कालका के लिए 04506 है। उन्हाेंने बताया कि इस ट्रेन काे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सफर के दाैरान यात्री प्रकृति के नाजारों का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे। यह ट्रेन हर रोज कालका स्टेशन से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और उसी दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर शिमला पहुंच जाएगी।
![Photo of अब कालका से शिमला की यात्रा के लिए आनंद ले रेल मोटरकार का, किराया भी होगा कम by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1615700945_1615700944179.jpg.webp)
इस बीच ट्रेन काे सिर्फ एक स्टोपेज दिया गया है। सुबह करीब 7 बजकर 5 मिनट पर यह ट्रेन बड़ोग स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन शिमला से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना हाेगी और शाम चार बजकर 30 मिनट पर वापस कालका पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन दाेपहर 2 बजकर 10 मिनट पर बड़ोग स्टेशन पर रुकेगी। इस मोटरकाकर ट्रेन में सिर्फ एक ही कोच लगा है। यह कोच पूरी तरह से लग्जरी है और प्रथम श्रेणी का है। अगर आप भी इस ट्रेन सफर करना चाहते हैं तो इसका टिकट पीआरएस काउंटर या फिर ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।