
जब भी हिल्स स्टेशन की बात आती है तो हिमाचल प्रदेश का नाम सबसे पहले आता है।जिसका कारण वहां का प्राकृतिक सौंदर्य।प्रकृति ने अपना प्यार हिमाचल के कोने कोने में बरसाया है।यही कारण है कि लोग अपनी छुट्टियों को सुकून के साथ प्रकृति के करीब हिमाचल में बिताना चाहते है।वैसे तो खूबसूरत हिमाचल में घूमने के लिए सबसे पहला नाम शिमला और मनाली का आता है,लेकिन अब पर्यटन के मायने काफी बदल चुके है तो पर्यटक ऐसी जगह की तलाश में रहते है जहां भीड़ कम और शांति के साथ सुकून हो।तो आज हम आपको हिमाचल की ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे जहां भीड़ कम और चारों तरफ़ सुकून और प्रकृति का प्यार हो।तो आइए जानते है इस खूबसूरत हिमाचल के इस खूबसूरत जगह के बारे में।

जुब्बरहट्टी
शिमला से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित जुब्बरहट्टी एक बहुत ही खूबसूरत गांव है। यहां फैली चारों ओर की हरियाली और प्रकृति सौंदर्य आपको अपना दीवाना बना देगा। चारो तरफ़ फैली ऊंची ऊंची पहाड़ियों की चोटियां,लंबे लंबे देवदार के पेड़, खुला आसमान, छोटे छोटे और खूबसूरत घास के मैदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते है।यह एक छोटी सी जगह जहां कम ही पर्यटक पहुंचते हैं।इस जगह पर आपको कम भीड़ भाड़ और सुकून का अहसास होगा।वैसे तो इस जगह पर आपको बहुत कुछ देखने को नही मिलेगा पर अगर आप एक ऐसी ट्रिप प्लान कर रहे है जहां आपको सुकून और शांति से प्रकृति के बीच वक्त गुजारना है तो आप इस जगह का प्लान बना सकते है। क्योंकि यह जगह शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित है तो आप यहां आसानी से पहुंच सकते है।

जुब्बरहट्टी के मुख्य आकर्षण
जुबारहट्टी एक छोटी सी जगह है जहां आपको प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य देखने को मिलेगा।यह जगह शिमला के सबसे नजदीकी हवाई अड्डे के लिए भी जाना जाता है।आइए जानते है इसके आस पास के अन्य आकर्षणो के विषय में।
जाठिया देवी मंदिर
जठिया देवी मंदिर मां दुर्गा को समर्पित एक मंदिर है जो एक ऊंचे से पहाड़ी पर स्थित है।स्थानीय लोगो की इनके प्रति अपार आस्था है।ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां श्रद्धालुओं के साथ ही साथ पर्यटक भी जाना पसंद करते है।मंदिर परिसर से जुब्बरहटी का बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।पर्यटक यहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए भी पहुंचते हैं।

जुब्बर वैली
जुब्बरहट्टी से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित जब वैली एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक जगह है।इस वैली की खूबसूरती देखकर आप अन्य किसी भी वैली को भूल जायेंगे।इस वैली में आपको हजारों किस्म के पेड़ पौधे देखने को मिलेंगे लेकिन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है यहां पर स्थित फूलों की तरह तरह की किसमे।जो देखने वालो के आकर्षण का केंद्र है।इस वैली को अच्छे से एक्सप्लोर करें के लिए आपको यहां पर ट्रेक करना चाहिए साथ ही आप यही की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद भी कर सकते है।

खलग
जुब्बरहट्टी से लगभग 2.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खलग एक बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है हिमालय की हसीन वादियों में होने के कारण आपको यहां खूबसूरत और हसीन नजारे देखने को मिलेंगे।यह जगह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जिस कारण यहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है।अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है तो आपको यहां ट्रेक जरूर करना चाहिए जिससे आप वहां की खूबसूरती को और भी अधिक करीब से देख सके।

जुब्बरहट्टी में क्या करें
जुब्बरहट्टी एक चोटी मगर खूबसूरत जगह है जहां आप सुकून भरे पल बिता सकते है साथ ही आप यहां ट्रैकिंग कर सकते जिससे आप यहां की प्रकृति खूबसूरती को करीब से देख सके।अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप यहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में क़ैद कर सकते है।एडवेंचर के शौकीन यहां पर रॉक क्लाइंबिंग कर सकते है यहां कई ऐसी जगह है जहां रॉक क्लाइंबिंग कराई जाती है।
जाने का सही समय
क्योंकि यह जगह शिमला के बेहद करीब है और पहाड़ी पर स्थित है तो यहां मौसम काफी ठंडा ही रहता है।तो आप यहां किसी भी मौसम में आ सकते है यहां पर शिमला का हवाई अड्डा भी तो यह हर मौसम में खुला ही रहता है।ठंड के समय यहां बर्फबारी भी देखने को मिलती है।
कैसे पहुंचे
जुब्बरहट्टी पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग का चुनाव कर सकते है जो की इसी जगह पर है।अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते है तो सबसे निकटम रेलवे स्टेशन कालका रेलवे स्टेशन है जो शिमला से 89 किमी की दूरी पर और जुब्बरहट्टी से 107 किमी की दूरी पर है। आप सड़क मार्ग से भी यहां पहुंच सकते है इसके लिए हिमाचल परिवहन की बसे या टैक्सी के माध्यम से आप यहां पहुंच सकते है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।