Jodhpur Blue City

Tripoto
22nd Aug 2022
Day 1

जोधपुर का इतिहास:-
राजस्थान के खूबसूरत शहर जोधपुर (Jodhpur) की स्थापना 1459 में राठौर कबीले के मुखिया राव जोधा ने की थी. इस शहर को सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर को खास बनाने का काम यहां के महल और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थर करते है. शहर की खूबसूरती देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है.  आठ द्वारों व अनगिनत बुजों से युक्त ये शहर दस किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा हुआ

राजस्थान का जोधपुर शहर अपने कल्चर और परर्यटन स्थलों के लिए काफी फेमस है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इस शहर का शाही इतिहास और संस्कृति पर्यटकों को बेहद भाती है. जोधपुर में ज्यादात्तर घर नीले रंग से रंगे हुए है. इसलिए इस शहर को ‘ब्लू सिटी’ या ‘सन सिटी’ भी कहा जाता है. जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

मेहरानगढ़ किले का इतिहास – Mehrangarh Fort History

मेहरानगढ़ किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है और भारत के विशालतम किलो में इसका समावेश है। इसका निर्माण 1460 में राव जोधा ने किया था, यह किला शहर से 410 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और मोटी दीवारों से संलग्नित है। इसकी सीमा के अंदर बहुत सारे पैलेस है जो विशेषतः जटिल नक्काशी और महंगे आँगन के लिये जाने जाते है।

शहर के निचले भाग से ही किले में आने के लिये एक घुमावदार रास्ता भी है। जयपुर के सैनिको द्वारा तोप के गोलों द्वारा किये गये आक्रमण की झलकियाँ आज भी हमें स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इस किले के बायीं तरफ किरत सिंह सोडा की छत्री है, जो एक सैनिक था और जिसने मेहरानगढ़ किले की रक्षा करते हुए अपनी जान दी थी।

इस किले में कुल सात दरवाजे है, जिनमे जयपाल (अर्थ – जीत) गेट का भी समावेश है, जिसे महाराजा मैन सिंह ने जयपुर और बीकानेर की सेना पर मिली जीत के बाद बनाया था। फत्तेहपाल (अर्थ – जीत) गेट का निर्माण महाराजा अजित सिंह ने मुघलो की हार की याद में बनाया था। किले पर पाए जाने वाले हथेली के निशान आज भी हमें आकर्षित करते है।

मेहरानगढ़ किले का म्यूजियम राजस्थान के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम में से एक है। किले के म्यूजियम के एक विभाग में पुराने शाही पालकियो को रखा गया है, जिनमे विस्तृत गुंबददार महाडोल पालकी का भी समावेश है, जिन्हें 1730 में गुजरात के गवर्नर से युद्ध में जीता गया था। यह म्यूजियम हमें राठौर की सेना, पोशाक, चित्र और डेकोरेटेड कमरों की विरासत को भी दर्शाता है।

Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta
Photo of Jodhpur Blue City by Kuldeep Ameta

Further Reads