जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार

Tripoto

आजकल जिसे देखो वही अपनी नौकरी और काम-धंधा छोड़ कर ट्रैवलर बना बैठा है | बूढ़ा हो या जवान, विद्यार्थी हो या कॉरपोरेट कर्मचारी, सभी कहीं ना कहीं घूम ही रहे है, और इन्हें देख कर हमें अपना ट्रैवलर बनने का सपना करीब लगने लगता है | लेकिन जो असल दुनिया में रहते हैं उन्हें पता है कि घूमने -फिरने के साथ ही घर चलाने के लिए काम भी करना पड़ता है |

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

जिन लोगों को ये भ्रम है कि घूमने-फिरने के लिए कुछ दिनों की छुट्टी और बजट का ध्यान रखा जाता है, उन लोगों के लिए लाए हैं ट्रैवेल से जुड़ी 11 ऐसी नौकरियाँ जिन्हें करने के साथ आपका घूमने का सपना भी पूरा होता रहेगा :

1. टूर गाइड

घूमने-फिरने से जुड़ी सारी नौकरियों को निरस कहकर दरकिनार ना करें | टूर गाइड के काम को बॉलीवुड भले ही लफँडरों वाला दिखाए मगर आज के समय में आप एजुकेशनल टूर गाइड से लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राज्य के लिए गाइड का काम कर सकते हैं | गाइड बनकर लोगों को इतिहास और संस्कृति के बारे में बताने में केवल एक ही दिक्कत है और वो है जब आपके समूह में 10-12 शरारती बच्चे भी शामिल हो जाएँ |

और जानें : भारत में टूर गाइड बनने के लिए आपको भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान की एक परीक्षा पास करनी होगी | इसके बारे में और जानकारी के लिए पढ़िए : प्रमाणित टूर गाइड कैसे बनें | कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रमाणित पाठ्यक्रम भी देती है जैसे एजुकेशनल ट्रैवल एडवेंचर्स, इंटरनेशनल गाइड एकेडमी और इंटरनेशनल टूर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 1/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. क्रूज़ जहाज़ पर काम

लोग क्रूज़ जहाज़ों पर काम करने के लिए बेताब रहते हैं क्योंकि यही एक ऐसा काम है जिसमें आप खुलकर घूम भी सकते हैं | ये बड़े, भव्य और शानदार जहाज़ समंदर के रास्ते घुमाते हैं | फिल्मों में भले ही इन्हें ज़्यादा ही रोमांटिक दिखाया जाता हो, मगर अगर आपको सी सिकनेस से ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता और मोटा पैसा अच्छा लगता है तो इसके बारे में ज़रूर सोचें |

और जानें : क्रूज़ की नौकरियाँ खोजने के लिए एक ख़ास पोर्टल है क्रूज़लाइनजॉब्स.कॉम भारत की भर्तीयों के लिए इस वेबसाइट को चेक कर लें | नौकरी की संभावनाएँ और ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी यहाँ और यहाँ भी दी गयी है |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 2/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. औ पेयर

अगर आप किसी विदेशी देश में हैं, भाषा जानते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं (काफ़ी पैसा!), तो घरेलू और बच्चों की देखभाल करने वाला या वाली बन सकते हैं | औ पेयर बनने का मतलब घर का सफाई कर्मचारी बनना नहीं है | घर और बच्चों की देखभाल के बदले में आपको मुफ़्त में रहने और भोजन की सुविधाएँ मिलती हैं। (दूसरे कामों के पैसे भी मिल सकते हैं) |

और जानें: वैसे तो कई वेबसाइट औ पेयर की सुविधा मुहैया करवाती है मगर सबसे अच्छा रहेगा अगर आप क्रेग्सलिस्ट या सोशल मीडिया के समूहों में जुड़कर औ पेयर की ज़रूरत वाली पोस्ट पर ध्यान दें | औपेयरवर्ल्ड पर आपको कई शहरों में औ पेयर की ज़रूरत की जानकारी मिल सकती है |

4. अँग्रेज़ी सिखाएँ

ब्रिटिश राज का तोहफा और इकोनॉमिक्स का हथियार- अँग्रेज़ी भाषा को आज के समय में लगभग हर जगह पूछा जाता है | अगर आप कई सारे देशों में घूम रहे हैं और आपको अँग्रेज़ी की अच्छी जानकारी है तो समझिए आपका काम बन गया | लेकिन अगर आप किसी और भाषा बोलने वाले देश में लंबे समय के लिए रुकने की योजना बना रहे हैं तो उस देश की भाषा पर भी थोड़ी बहुत पकड़ बना लें |

और जाने : इंटरएक्सचेंज और गोअब्रॉड कुछ बेहतरीन विकल्प हैं | मगर उन स्थानीय संगठनों का भी ध्यान रखें जिनमें ऐसी नौकिरियाँ निकलती रहती हैं | अगर आपको भारत में अँग्रेज़ी शिक्षक बनना है तो ब्रिटिश काउंसिल इंडिया काफ़ी बेहतरीन प्रोग्राम चलाती है, जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 4/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. फ्लाइट अटेंडेंट

इस काम को हर कोई नहीं कर सकता क्योंकि इस काम के लिए कुछ बेसिक ट्रेनिंग और शारीरिक क्षमता की ज़रूरत पड़ती है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है| फिर भी फ्लाइट अटेंडेंट का काम काफ़ी रोमांचक होता है जिसमें उन्हें अलग-अलग महाद्वीपों में घूमने का मौका मिलता है, पाँच सितारा होटलों में रहने और अन्य सुख-सुविधाएँ भोगने का मौका मिलता है | वैसे तो ये काम आसान नहीं है क्योंकि जेट लैग से लड़ते हुए घंटों काम करना हर एक के बस की बात नहीं है, लेकिन अगर आप कर सकते हैं तो इससे बढ़िया ट्रैवेलिंग से जुड़ी नौकरी नहीं हो सकती |

और जानें : वैसे तो आपके शहर में कई फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होंगे, और अगर नहीं हैं तो फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट और एयर होस्टेस एकेडमी भारत में सर्वश्रेष्ठ हैं।

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 5/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. दुनिया भर के जैविक फार्मों पर काम करने के मौके

WWOOF राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा विशाल नेटवर्क है, जो जैविक (ऑर्गैनिक) खेतों पर स्वयंसेवकों को नियुक्त करने का काम करती है | ये काम भी ट्रैवेलिंग से जुड़े कामों में से एक बेहतरीन मौका है | WWOOF के नेटवर्क 99 देशों में फैले हैं जिससे आप घूमते हुए अच्छा काम भी कर सकते हैं।

और जानें : यहाँ जानें कि अगली कौन-सी जगह आप जैव फार्मों में काम करना चाहेंगे |

7. प्रोग्रामर / वेबसाइट डेवेलपर

इंटरनेट ने दुनिया के सभी देशों के दरवाज़े खोल दिए हैं, ये बात बिल्कुल सही है | कोड लिखने में दूसरे देश की भाषा या सजावट काम नहीं आती | अगर आपने अपने समय को कंप्यूटर की भाषा और कोड सीखने में लगाया है तो आप काफ़ी समझदार इंसान हैं | अगर आप सामान्य से थोड़ा भी बेहतर बुद्धि रखते हैं तो समझिए आपका काम बन गया |

और जानें: एक डेवेलपर के लिए फ्रीलांस ट्रैवेलिंग जॉब इंटरनेट पर बड़ी आसानी से मिल जाती है | टॉपटल और डब्ल्यूपीहायर्ड काम ढूँढने के लिए बढ़िया जगह है |

8. वेब डिज़ाइनर

मैंने तो अपना समय साहित्य कला की डिग्रियाँ जुटाने में लगा दिया, मगर अगर आपने अपने समय को वेब डिजाइनिंग सीखने में लगाया है तो काफ़ी समझदारी का काम किया है | फ्रीलांस ट्रैवल की दुनिया आपके लिए खुल चुकी है | 'होला' से लेकर 'बोन्ज़ोर' तक आप हर देश में अच्छे पैसे कमा सकते हैं | अगर आपने अभी तक इस क्षेत्र में कदम नहीं रखा है तो मेरी मानिए और घुस जाइए |

और जाने: 99डिजाइन्स प्रतियोगिताएँ आयोजित करवा कर इस क्षेत्र में तरक्की ला रहा है और अपवर्क फ्रीलांसरों के लिए काम पाने का दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 7/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. ट्रैवल एजेंट

अगर आप एक ख़ास जगह पर घूम-घूम कर वहाँ के एक्सपर्ट बन गए हैं तो ये काम आपके लिए है | थोड़ी मेहनत से आप इस क्षेत्र में अपना खुद का काम स्थापित कर सकते हैं | किसी जगह पर अगर आप खुद विदेशी हैं तो अन्य विदेशी आपकी सलाह और टिप लेने में समझदारी मानेंगे |

और जानें: विकीहाउ पर 'ट्रावेल एजेंट कैसे बने' पर काफ़ी जानकारी है |

10. फोटोग्राफर और फिल्म

अगर आपको कैमरा चलाना अच्छे से आता है तो आप जहाँ घूम रहे हैं, वहाँ की फोटो और वीडियो बना सकते हैं | आप इन तस्वीरों और वीडियो को टूरिज़्म कंपनियों और इंटरनेट पर बेच कर शुरुआत कर सकते हैं, और थोड़े अनुभव के बाद अपना वेबसाइट और यूट्यूब अकाउंट भी बना सकते हैं | अगर आपका काम बढ़िया और नज़रिया नया है तो शायद आप यूट्यूब पर छा जाएँ | और नहीं तो पहले वाला सौदा तो है ही बढ़िया |

और जाने : यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाएँ पढ़ें |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 8/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

11. ब्यूटी थेरेपिस्ट

चाहे स्टॉक मार्केट कितना भी नीचे जाए, लोग अपनी सुंदरता के बारे में चिंता करना नहीं छोड़ेंगे | और यही कारण है कि ब्यूटी का बाज़ार पर कभी असर नहीं पड़ता | ब्यूटी थेरेपिस्ट या सर्विस प्रोवाइडर के रूप में आप एक ऐसा काम सीख सकते हैं जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने के सैलून में काम करके पैसे कमा सकते हैं | मगर ब्यूटीशियन की तरह काम करने के लिए बेहतर है कि आप पहले एक प्रमाणित कोर्स करें और फिर अच्छे से अनुभव लेकर ही बाहर कोशिश करें |

और जाने: वीएलसीसी द्वारा करवाए जाने वाले कोर्स काफ़ी देशों में माने जाते हैं | यहाँ के कोर्स और शुल्क की जानकारी के लिए क्लिक करें | ओरेन भारत का ही एक प्रतिष्ठित संगठन है जो ब्यूटीशियनों को लंबे और छोटे समय के लिए कोर्स करवाता है |

12. बारटेंडर

अगर इंसानों को आपस में घुलने मिलने में कोई मदद करता है तो वो है शराब | सौभाग्य से शराब खूब पी भी जाती है और क़ानूनी रूप से मान्य भी है | घूमना काफ़ी खर्चीला शौक है, मगर उन लोगों के लिए नहीं जो अपनी पसंदीदा जगहों पर कुछ समय पास के बार में काम करके पैसा कमाना जानते हैं | इस काम में घंटों की मेहनत है मगर काम के दौरान स्थानीय लोगों और साथी मुसाफिरों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है |

और जानें: चेन्नई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बारटेनडिंग के बारे में जान लें, जो वर्ल्ड बार्टेंडिंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (वबटो) से जुड़ा है और 6 सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर 1 साल के लंबे डिप्लोमा तक के कोर्स करवाता हैं।

13. सर्फ/ स्कूबा/ योगा टीचर

किसी चीज़ को सीखने में लगाया गया समय, प्रयास और अनुशासन कभी बेकार नहीं जाता | अगर आप हाल फिलहाल में अपनी नौकरी पर लात मारकर दुनिया नहीं भी घूमना चाहते तो कम से कम एक कलात्मक शौक के लिए तो समय ज़रूर निकालिए | अगर आपके पास एक ऐसा हुनर या शौक है जिसकी पूरी दुनिया में ज़रूरत है तो उसका सर्टिफिकेट ले लीजिए | ये एक ऐसा काम है जो आपको अपना खुद का बॉस बना देगा |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 9/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

और जानें : पुडुचेरी में कल्लियाले सर्फ स्कूल की जानकारी लें, जो सर्फिंग से सबक देने के साथ ही सही कीमत पर प्रमाणित करने वाला सिलेबस भी देता है | या लोनली प्लैनेट की भारत के सबसे बढ़िया सर्फिंग स्कूल की सूची पर नज़र डालें | एब्सोल्यूट स्कूबा इंडिया में आप बेसिक से लेकर इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेशन कोर्स तक सब कुछ सीख सकते हैं। शिवानंद योग वेदांत केंद्र एक प्रतिष्ठित संगठन है जो शुरुआती लोगों को टीचर ट्रेनिंग और एडवांस टीचर ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम मुहैया करवाती है।

14. लिखो

आपको लगा ये पुराना हो गया? इंटरनेट ने लेखकों को अपने अनुभवों को कहानियों में तब्दील करके लोगों के सामने रखने की काबिलियत दी है | चाहे जुर्म की दास्तानें लिखिए या जानकारी से भरा ट्रैवेल ब्लॉग, अगर आप शब्दों को बुनकर लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं तो आप लिखने से पैसा भी कमा सकते हैं | मगर जब बात राइटिंग या ब्लॉगिंग की करते हैं तो छोटे से शुरुआत करनी होगी | उन प्लेटफ़ॉर्मो पर एक-एक करके पोस्ट डालने होंगे जिनकी पहचान और पाठकों की संख्या अच्छी है | अपनी यात्रा की कहानियों का कैटेलोग बना लें और अपने पाठकों को बढ़ते देखें | अगर हो सकें तो उन वेबसाइटों पर लिखें जो पहले से ट्रैवल क्षेत्र से जुड़ी हैं , मगर साथ ही अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट भी बनाएँ |

Photo of जो घूमने से करे प्यार, वो इन 14 बेहतरीन नौकरियों से कैसे करे इनकार 10/10 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

और जानिए : ट्रिपोटो ट्रैवल क्षेत्र से जुड़ी काफ़ी जानी मानी वेबसाइट है | अपनी यात्राओं की कहानियाँ यहाँ लिखकर आप शुरुआत कर सकते हैं |

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads