घूमिए कश्मीर में बॉलीवुड शूटिंग की हॉटस्पॉट श्रीनगर में।

Tripoto
Photo of घूमिए कश्मीर में बॉलीवुड शूटिंग की हॉटस्पॉट श्रीनगर में। by Ankit Kumar

"गर फ़िरदौस बर रूये ज़मी अस्त, हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्त!"

(धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यही है!) कश्मीर के लिए कही जाने वाली यह कहावत सच में हक़ीक़त ही है। ‘कश्मीर-ए-जन्नत’ का सफ़र श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारत के तिरंगे द्वारा देशभक्ति की भावना से शुरू होकर सफ़र-ए-शिकार पर समाप्त होता है। वैसे तो कश्मीर के नाम पर हमने हमेशा भारत और पाकिस्तान के विवाद को ही जाना है पर आपको पता है 'कश्मीर की कली' फ़िल्म का गाना ‘ये चाॅंद सा रोशन चेहरा' की शूटिंग से लेकर ऐसी ही काफ़ी फ़िल्म, डल झील, मैग्गी और चाय के लिए जाना जाता है।

अगर कश्मीर जा रहे हैं तो श्रीनगर से सफ़र शुरू करते हुए आप यहाँ की सबसे ज़्यादा घूमे जाने वाली जगह लाल चौक से शुरू करें जहाँ पर कैफ़े एम, कैफ़े लिबर्टी और आर्टिस्टिक कैफ़े में चाय और कॉफ़ी पी सकते हैं। उसके बाद डल झील का ख़ूबसूरती से सजे नज़ारे देखें और चश्मा शाही जाकर पूरे इलाके का ऊपर से नज़रा देख सकते हैं, जहाँ से डल झील जन्नत लगेगी! मुग़ल समय के साथ खाने का आनन्द लेना है तो मुग़ल दरबार जाएँ।अन्त में सफ़र-ए-शिकार (हाउस बोटिंग) से कश्मीर का एक छोटा पर कभी न भुलाने वाला सफ़र कर सकते हैं। जो आपको कश्मीर के मौसम, चिनार के पेड़ और तो और यहाँ के लोग कश्मीर का ही बना लेंगे।

क्या आपने कश्मीर की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads