आजकल की भागदौड़ और स्ट्रेस भरी जिंदगी में हर कोई ना चाहकर भी फसा ही रहता है। इन सब के साथ हम सभी चाहते हैं कि खुद को कुछ दिन ही सही पर इस भीड़ और भागदौड़ भरी जिंदगी से कोसों दूर और प्रकृति के बेहद करीब किसी एकदम शांति और सुकून से भरी जगह लेकर जाएँ। कल्पना कीजिये कि एक घने जंगल के बीच जहाँ चारों ओर बाघों का राज़ हो व इसके अलावा अनेक जानवरों, पक्षियों की आवाज़ों के साथ जमीन से 10-15 फ़ीट ऊपर किसी पेड़ पर बने किसी लक्ज़री प्राकृतिक आवास में आप रुकें हो। यही नहीं , इसके अलावा आप जंगल सफारी, प्रकृति की सैर जैसी कई एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हों तो बताइये जाना चाहेंगे आप यहाँ?
अगर आपका जवाब हाँ है तो आपको ऐसी जगह ढूंढ़ने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक शानदार ट्री हाउस रिसोर्ट के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं..
ट्री हाउस हाईडअवे, बांधवगढ़
बांधवगढ़ नेशनल पार्क मध्य प्रदेश राज्य के मध्य हिस्से में स्थित हमारे देश का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान है, जो कि रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है। यह मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है और इसके पास ही एक बेहद शानदार ट्री-हाउस रिसॉर्ट-हाईडअवे मौजूद है जहाँ आप एक सबसे हटकर और बेहद यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। यहाँ आपको कुल 5 लक्ज़री ट्री हाउस अलग-अलग पेड़ों पर बने मिलेंगे और इन शानदार लॉज से आप जिधर भी देखेंगे आपको घनी हरियाली से भरे जंगल ही दिखाई देंगे। इन सभी ट्री हाउस में आपको मॉडर्न सुविधाएँ तो मिलेंगी ही लेकिन इसके अलावा इसे इतने बेहतरीन तरीके से बनाया गया है जिससे आपको किसी प्राकृतिक रूप से बने आवास में रहने जैसा एहसास तो होगा ही इसके अलावा भी आपको इन ट्री हाउस में बालकनी, छत आदि से लंगूरों और अनेक पक्षियों कि खूबसूरत जिंदगी को अच्छे से अनुभव कर सकते हैं।
रिसॉर्ट में मिलने वाली सुविधाएँ
जंगल के बीचों-बीच रहने के शानदार अनुभव के साथ आपको यहाँ जो ट्री-हाउस मिलेंगे वो सभी अलग-अलग पेड़ों (महुआ, तेंदू, पीपल, बरगद और पलाश) पर बने हैं और इन्ही नामों से इन्हें बुलाया भी जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि यहाँ का डाइनिंग हॉल भी अपने आप में बेहद खूबसूरत और दिलचस्प है। यह दो मंजिला है और यह एक कई वर्षों पुराने महुआ के पेड़ के आसपास बनाया गया है। यकीन मानिये, यहाँ किया जाने वाला ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे और ये पल आपकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा और सुकून भरे पलों में शामिल जरूर हो जायेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर खाने के लिए एक सुन्दर डाइनिंग एरिया बना हुआ है और वहीं पहली मंजिल पर बार की सुविधा भी है।
इसके अलावा हर एक ट्री-हाउस में एक खूबसूरत बालकनी भी बनी है जहाँ बैठकर आप जंगल के अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आपको इन लकड़ी के बने घरों में शानदार बेड, AC, WIFI, और ऐसी सभी जरुरी सुविधाएँ भी मिलेगी।
यहाँ की जाने वाली अन्य एक्टिविटीज
ट्री-हाउस में एक शानदार स्टे तो आप कर ही सकते हैं लेकिन अपनी इस यात्रा को और भी यादगार बनाने के लिए आप यहाँ कुछ अन्य गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं।
बांधवगढ़ में जीप सफारी
आप बांधवगढ़ में जीप में बैठकर एक शानदार सफारी का आनंद ले सकते हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क बाघों को देखने के लिए एक बेहतरीन स्थान है। यहाँ आप चाहे तो जंगल के खूबसूरत नज़ारे देखने के लिए सुबह होते ही सफारी पर निकल सकते हैं या फिर शाम के वक़्त जब सभी जानवर अपने घरों की तरफ वापस आते हैं तब भी सफारी का एक अच्छा अनुभव लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि पार्क ने हाल ही में नाइट सफारी की अनुमति भी दे दी है जिससे अब आप रात के समय में भी वन्य जीवन को देखने का अनूठा अनुभव ले सकते हैं।
प्रकृति कि सैर
खुद को शहरों की भीड़ से एकदम दूर और प्रकृति के बेहद करीब महसूस करवाने के लिए प्रकृति की सैर वास्तव में एक शानदार विकल्प है। आप चाहें तो अपने साथ एक गाइड भी ले जा सकते हैं जो आपकी इस यात्रा में आपको उन प्राकृतिक चीजों के बारे में जानकारी भी देंगे जो की वैसे आपसे मिस हो जाएँगी।
साइकिलिंग
जीप सफारी के साथ ही आप साइकिल पर भी इस अद्भुत स्थान में नयी-नयी प्राकृतिक चीजों की खोज पर निकल सकते हैं। ऐसा करना वास्तव में एक सुन्दर अनुभव आपकी यादों में जोड़ देगा। आप चाहें तो इसके लिए भी आप एक एक्सपर्ट गाइड अपने साथ ले सकते हैं जो की आपको जंगल को अच्छे से एक्स्प्लोर करने में मदद करेगा।
ग्रामीण यात्रा
आप यहाँ आस पास के गाँवों में जाकर यहाँ के लोगों की संस्कृति को अनुभव कर सकते हैं और इसके अलावा स्थानीय कारीगरों और बांस के बुनकरों के साथ शिल्प कला की कुछ कक्षाएं भी ले सकते हैं जो कि आपकी इस यात्रा में एक अलग ही यादों को जोड़ देंगी।
यहाँ कैसे पहुंचे?
जैसा कि हमने आपको बताया कि बांधवगढ़ एक बेहद लोकप्रिय और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभ्यारण्य है तो यहाँ पहुँचने के लिए आप रेल, हवाई या फिर सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।
हवाई मार्ग से
बांधवगढ़ के सबसे निकटतम एयरपोर्ट जबलपुर और खजुराहो हैं जो कि भारत के कई शहरों से अच्छी तरह हवाई मार्ग से जुड़े हैं। फिर जबलपुर या खजुराहो से आप आसानी से टैक्सी वगैरह करके बांधवगढ़ पहुँच सकते हैं। जबलपुर से इसकी दुरी करीब 180 और खजुराहो से 250 किलोमीटर है। इसके अलावा इन दोनों शहरों से आपको यहाँ पहुँचने के लिए बस भी मिल जाएगी।
रेल मार्ग से
बांधवगढ़ में कोई रेलवे स्टेशन तो नहीं है लेकिन यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उमरिया रेलवे स्टेशन है लेकिन एक छोटा स्टेशन होने की वजह से हो सकता है आपके शहर से आपको उमरिया तक के लिए ट्रेन ना मिले। अगर ऐसा है तो आप जबलपुर तक ट्रेन से आ सकते हैं और फिर जबलपुर से उस या फिर टैक्सी के माध्यम से बांधवगढ़ पहुँच सकते हैं।
सड़क मार्ग से
बांधवगढ़ सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश के अन्य शहरों जैसे जबलपुर, सतना, उमरिया, खजुराहो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है तो यदि आप खुद के वाहन से यहाँ जा रहे हैं तो आसानी से किसी भी शहर से यहाँ पहुँच सकते हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के अधिकतर बड़े शहरों से आपको बांधवगढ़ के लिए सार्वजनिक बसें भी मिल जाएँगी जिससे आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं।
तो अगर आप कुछ दिन सुकून से प्रकृति की गोद में एक अनोखे और एडवेंचर से भरे अनुभव के साथ बिताना चाहते हैं तो यह ट्री-हाउस रिसॉर्ट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। इससे जुड़ी जितनी जानकारी हमारे पास थी वो हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज इसे लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।