घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया!

Tripoto
19th Apr 2024
Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

आम तौर पर पर्यटक हिमाचल प्रदेश के बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन मनाली की यात्रा बर्फ से ढ़की वादियों का आनंद उठाने के लिए किया करते हैं और अगर मनाली के प्रसिद्द पर्यटन स्थलों की भी बात करें तो उसमें सोलंग वैली, मॉल रोड, हिडिम्बा देवी मंदिर, रोहतांग पास का ही नाम ज्यादातर सुनने में आता है। शायद ही आपने मनाली में छिपे खूबसूरत झरनों के बारे में कभी सुना होगा और अगर सुना होगा तो शायद वो जोगिनी वॉटरफॉल ही होगा।

हालाँकि जोगिनी झरने की सुंदरता भी देखने लायक है लेकिन आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं मनाली के पास ही मौजूद एक सुन्दर हिमाचली गाँव के बारे में जहाँ सुकून भरी जिंदगी के साथ आपको सेब के बगीचों और बर्फ से ढ़की हिमालय की चोटियों के नज़ारे भी देखने को मिलेंगे। यही नहीं इस गाँव की अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून भरी जीवनशैली के साथ आपको यहाँ एक छोटी से झरनों की दुनियां भी देखने को मिलेगी जहाँ बहते अनेकों झरने आपकी इस सुन्दर पहाड़ी गाँव की यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

साथ ही चूँकि यह गाँव अभी तक पर्यटकों के बीच इतना प्रसिद्द नहीं हुआ है तो यहाँ आप भीड़ से दूर अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ बेहद शांति से प्रकृति के साथ कुछ समय बिता सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

जणा गाँव

जहाँ मनाली की फेमस जगहों पर मिलने वाली पर्यटकों की भीड़ आपको अपने वेकेशन का वो सुकून भरा आनंद नहीं लेने देगी जिसके लिए आम तौर पर आप बड़े शहरों की भीड़ से दूर मनाली जैसे हिल स्टेशन जाने का प्लान करते हैं। मनाली के लोकप्रिय पर्यटन स्थल प्राकृतिक खूबसूरती के तौर पर तो हमेशा आकर्षक बने ही रहते हैं लेकिन वहां चलने वाली कमर्शियल गतिविधियां और पर्यटकों की भीड़ पहाड़ों का असली सुकून अनुभव नहीं करने देती है। वहीं मनाली मॉल रोड से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर स्थित जना गाँव जिसने जहाँ एक तरफ अपने पुराने हिमाचली शैली के सादा जीवन को सहेज रखा है वहीं इस गाँव की अद्भुत लोकेशन इस गाँव की यात्रा के अनुभव को कहीं अधिक खुशनुमा बना देती है। समुद्रतल से करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये हिमाचली गाँव अपने चारों तरफ हरियाली ओढ़ी खूबसूरत वादियों के साथ बर्फ की चादर से ढ़की हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहाँ का शांत वातावरण और साथ ही यहाँ मौजूद एक छोटी से झरनों की दुनिया आपको जीवन भर याद रहने वाले अनुभव देने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाली।

जणा गाँव

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls
Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

एक झरना नहीं, यहाँ है झरनों की एक छोटी दुनिया

आम तौर पर जहाँ कुछ घंटों के ट्रेक के बाद आपको कोई सुन्दर जगह और वहां बहता कोई एक वॉटरफॉल दिखाई देता है लेकिन क्या हो अगर हम आपको बता दें यहाँ आपको देवदार के घने जंगलों से घिरे एक नहीं बल्कि कई झरने देखने को मिलेंगे। साथ ही यहाँ के झरनों के ऊंचाई और झरनों के नीचे बना प्राकृतिक प्लेटफार्म वॉटरफॉल के साथ फोटोग्राफी और झरने में नहाने का भी शानदार मौका देता है। जब आप जणा गाँव से कुछ दूर वॉटरफॉल की तरफ चलते हैं तो कुछ ढाबे और वहां लगी कुछ गाड़ियां आपको दिखाई देंगी। बस वहीं रोड के सहारे ही जहाँ एक सुन्दर वॉटरफॉल आपको दिखेगा और वहां से करीब 100 मीटर आगे एक और खूबसूरत झरना सड़क किनारे ही आप देख सकते हैं। इन झरनों के नीचे लकड़ी के पुल भी बने है जिस पर चढ़कर आपको कुछ शानदार फोटोज तो क्लिक कर ही सकते हैं वहीं यहाँ से झरने का नज़ारा भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है।

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

सड़क किनारे पहला वॉटरफॉल

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

इस जगह की खूबसूरती यहीं ख़त्म नहीं होती, पहले झरने से आप चाहें तो थोड़ा ऊपर ट्रेक करके जा सकते हैं जहाँ आपको करीब 10 मिनट चढ़ने के बाद एक झरने के साथ बेहद सुन्दर और शांत जगह मिलेगी जहाँ आप थोड़ा समय बिता सकते हैं। यहाँ से करीब 10 मिनट का और ट्रेक करके आप एक और भी अधिक शानदार लोकेशन पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको अधिक ऊंचाई से गिरता झरना और एक सुन्दर ब्रिज चारों ओर से घिरे जंगलों के बीच मिलेंगे। साथ ही नीचे सड़क किनारे जो दूसरा झरना है वहां भी आप थोड़ा ऊपर जाकर झरने को करीब से देखते हुए कुछ देर बैठकर बिता सकते हैं।

सड़क से 10 मिनट के ट्रेक के बाद

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

नहीं है किसी ट्रेक की जरुरत

आम तौर पर हम किसी झरने पर जाने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले ख्याल आता है वहां तक पहुँचने के लिए करने वाले ट्रेक का। हालाँकि ट्रैकिंग का अपना एक सुन्दर अनुभव होता है लेकिन फिर भी अगर अधिक ट्रैकिंग के बाद नज़ारा देखने में उतना मज़ा ना आये तो यात्रा के में आने वाले आनंद में थोड़ी कमी तो होती ही है। लेकिन जैसा की हमने आपको बताया कि जना वॉटरफॉल तक आप किसी भी वाहन के साथ पहुँच सकते हैं और आपको किसी भी ट्रेक पर चढ़ने कि जरुरत नहीं पड़ने वाली। और यदि आप झरनों के और सुन्दर नज़ारे के साथ और अधिक शांति में भी कुछ समय बिताना चाहते हैं तो भी आपको 10-15 मिनट से ज्यादा ट्रेक नहीं करना पड़ेगा।

सड़क किनारे दूसरा झरना

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

स्वादिष्ट हिमाचली भोजन

आपको बता दें कि यहाँ आपको हिमालय के खूबसूरत नज़ारे और सुन्दर झरने तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही यहाँ आपको लोकल हिमाचली खाने का भी आनंद ले सकते हैं। यहाँ झरनो के साथ ही आपको कुछ रेस्टोरेंट्स मिल जायेंगे जहाँ आपको शानदार नज़ारों के बीच हिमाचल का बेहद स्वादिष्ट लोकल फ़ूड को भी ट्राय कर सकते हैं और वो भी बेहद उचित दाम पर।

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

कैसे पहुंचे?

मनाली से जणा गाँव पहुंचना बेहद आसान है। अगर आप टैक्सी, रेंट पर लिए वहां या फिर खुद के वाहन से जणा गाँव तक पहुंचना चाहते हैं तो आप पहले नग्गर रोड पकड़कर नग्गर पहुँच जाएँ और फिर वाहन से जना रोड से आसानी से आप जणा गाँव तक पहुँच जायेंगे। मनाली से नग्गर कि दुरी करीब 20 किलोमीटर और नग्गर से जना की दुरी करीब 12 किलोमीटर है। वहीं अगर आप बस से जना चाहते हैं तो भी आपको मनाली से नग्गर के लिए और नग्गर से जणा गाँव तक जाने के लिए बस आसानी से मिल जाएगी।

फिर जणा गाँव पहुँचने पर आप आसानी से वाहन या फिर पैदल भी चलकर गाँव से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर स्थित इस छोटी से खूबसूरत झरनों की दुनिया पर पर पहुँच सकते हैं।

Photo of घनी हरियाली और बर्फ से ढ़के पर्वतों से घिरे एक हिमाचली गाँव में बसी है कई सुन्दर झरनों की दुनिया! by We The Wanderfuls

तो अगर आप मनाली या आस पास घूमने के प्लान बना रहे हैं और इस यात्रा में किसी शांति और प्राकृतिक खूबसूरती से भरी जगह जना चाहते हैं तो आपको जणा गाँव और झरने पर जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads