गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर

Tripoto
16th Mar 2024
Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


          गुजरात भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है जोकि अपनी संस्कृति,ऐतिहासिक विरासत,स्थापत्य कला , स्वादिष्ट भोजन और अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।गुजरात का लगभग हर शहर पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है यहां राज्य कच्छ की खाड़ी में अरब सागर के किनारे बसा हुआ है जिसके न जाने कितने ही खूबसूरत समुंद्र तट है। आज हम आपको इस राज्य के एक खूबसूरत शहर जामनगर जोकि इन दिनों काफी चर्चे में है के कुछ खूबसूरत बीचेस के विषय में बताएंगे जहां जाकर आपको गोवा के बीच भी फीका लगने लगेंगे।गुजरात का जामनगर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्धि के लिए जाना जाता है।तो आइए जानते इस खूबसूरत शहर के खूबसूरत समुंद्र तटों के विषय में।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


जामनगर के आसपास स्थित बीच

बेचटेल बीच 

जब भी जामनगर घूमने की बात होती है तो बेचटेल बीच का नाम सबसे पहले आता है।क्योंकि जामनगर के सबसे खूबसूरत अट्रैक्शन में सबसे पहला नाम इसी बीच का है।अरब सागर का नीला पानी और यहां का मनोरम दृश्य आपको एक अलग सा सुकून प्रदान करेगा।शांत और स्वच्छ वातावरण में स्थित यह बीच जामनगर का एक मुख्य पिकनिक स्पॉट है।जहां ना सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि दूर दूर से पर्यटक आते है।जामनगर जाने वाले पर्यटकों का ट्रिप यहां घूमे बिना अधूरा ही माना जाता है।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


मुलवेल बीच

जामनगर से करीब 134 किमी की दूरी पर स्थित मुलवेल बीच को भी जामनगर के खूबसूरत बीचेज में से एक माना जाता है।अरब सागर का नीला पानी और सफेद रेत इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य करते है।यह बीच भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।आप यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते है।साथ ही कई सारे वाटर एक्टिविटी भी कर सकते है।अक्सर यहां लोग सुकून के पल बिताने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते है।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


बालाचडी बीच

जामनगर से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालाचडी बीच एक बहुत ही मनमोहक बीच है जहां स्थानीय लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।यह जगह अपने खूबसूरत नजारों, और किनारों से टकराते लहरों के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां पर लोग अकसर पिकनिक मनाने और मौज मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।आप चाहे तो अपनी सोशल मीडिया के लिए यहां फोटो और वीडियो भी ले सकते है।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


शिवराजपुर बीच

जामनगर में एक प्रकृति प्रेमी के लिए बहुत कुछ है उसी में से एक है शिवराजपुर बीच ।यह एक खूबसूरत ,शांत और सुरक्षित बीच है जहां आप विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स खेल सकते है घुड़सवारी कर सकते और साथ ही पानी में तैराकी का भी आनंद लें सकते है।इसके अलावा आप यहां से द्वारका भी जा सकते है जो यहां से केवल 10 किमी की दूरी पर स्थित है।यह बीच भी जामनगर के कुछ पिकनिक स्पॉट में से एक है।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav

पिंडारा बीच

जामनगर से करीब 106 किमी की दूरी पर स्थित पिंडारा बीच जामनगर के कुछ चुनिंदा समुंद्र तटों में से एक है जहां लोग सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। कच्छ की खाड़ी में स्थित इस बीच की खूबसूरती देखते ही बनती है दूर दूर तक फैले समुंद्र के पानी में आप विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते है।यह जामनगर के मुख्य पिकनिक स्पॉट मे से एक है।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav

इसके अलावा भी जामनगर में कई सारे छोटे बड़े बीच है जहां आप जा सकते है।ये बीच जितने खूबसूरत है उतना ही सुकून भी प्रदान करते है।

कैसे पहुंचे

फ्लाइट से 

जामनगर पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले जामनगर हवाई अड्डा पहुंचना होगा जोकि शहर के केंद्र से नौ किमी दूर स्थित है।यह मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा और गुजरात के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।यहां से आप टैक्सी या कैब की सहायता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।

ट्रेन से

जामनगर नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जो लगभग चार किमी दूर स्थित है। अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों से रोजाना ट्रेनें जामनगर के लिए चलती हैं।स्टेशन से कैब उपलब्ध हैं।

सड़क मार्ग से

जामनगर में बस स्टैंड लगभग दो किमी दूर स्थित है। यह अहमदाबाद, मुंबई, उदयपुर, बड़ौदा, राजकोट और भुज जैसे अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।बस स्टैंड से शहर के केंद्र तक पहुंचने के लिए आप निजी कार किराए पर ले सकते हैं।

Photo of गोवा के बीच से हटकर कुछ नया देखना चाहते है तो चले आइए गुजरात के जामनगर by Priya Yadav


कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। 

Further Reads