खुशखबरी! जल्द ही कर पाएंगे देहरादून से मसूरी के बीच रोप वे की सवारी

Tripoto

हम पहाड़ों में जाते हैं उसकी खूबसूरती के बीच कुछ वक्त बिताने के लिए लेकिन क्या आपने कभी पहाड़ों को भी ऊँचाई से देखा है? बहुत खूबसूरत होता है वो नजारा। हम अब तक एक जगह ठहरकर पहाड़ों की ऊँचाई को देखते थे। अब आप उन रास्तों को, जंगलों को और पहाड़ों को ऊँचाई से देख पाएँगे क्योंकि उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन में जल्द ही रोपवे शुरू होने जा रहा है।

Photo of खुशखबरी! जल्द ही कर पाएंगे देहरादून से मसूरी के बीच रोप वे की सवारी 1/2 by Rishabh Dev

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर मसूरी के लिए एक अच्छी खबर है। बहुत जल्दी मसूरी और देहरादून के बीच रोपवे चलेगा। मसूरी और देहरादून के बीच रोपवे बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी बस चंद मिनटों की रह जाएगी। इस रोपवे के बनने के बाद देहरादून से मसूरी तक का सफर 10 से 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। कहा जा रहा है कि ये दुनिया के 5 सबसे बड़े रोपवे में से एक होगा जिसको बनकर तैयार होने में 3 साल का समय लगेगा। रास्ते का भी अपना अलग मजा है और रोपवे की अपनी अलग खूबसूरती है। रोपवे बनने के बाद आप मसूरी की खूबसूरती को कायदे से देखा जाएगा। तब असल मायने में ये जगह पहाड़ों की रानी बन जाएगी।

घुमक्कड़ों के लिए क्यों है खास?

उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ ही रहा है, घुमक्कड़ों के लिए उत्तराखंड सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। रोपवे बनने के बाद इस जगह की अहमियत और बढ़ जाती है, खास तौर पर मसूरी के लिए। इस रोपवे में हजार से 1200 लोगों के बैठने की जगह होगी। लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो इसके लिए रोपवे आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से भी अच्छी तरह से जुड़ा रहेगा। मसूरी में अक्सर गाड़ियों की पार्किंग की समस्या देखने को मिलती है। रोपवे के बनकर तैयार होने के बाद इस मुश्किल में भी कमी आएगी। इसके अलावा दो जगहों पर पार्किंग भी बनाई जाएगी, जयपी होटल के पास और पीडब्लूडी ऑफिस। माना ये भी जा रहा है कि इस रोपवे के बनने के बाद मसूरी में गाड़ियों की कम भीड़ दिखाई देगी। जिससे रास्ते में जाम लागने के कम चांस होंगे।

Photo of खुशखबरी! जल्द ही कर पाएंगे देहरादून से मसूरी के बीच रोप वे की सवारी 2/2 by Rishabh Dev

बताया जा रहा है कि ये रोपवे देहरादून के पुरकल गाँव को मसूरी के लाल चौक से जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रोपवे को बनाने के लिए सरकारी और प्राइवेट कंपनियां मिलकर काम करेंगी। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में फ्रांस की कंपनी से तकनीकी मदद भी ली जाएगी। जानकारी के अनुसार इस 5.5 किमी. लंबे रोपवे के रूट में 23 टॉवर होंगे। ये रोपवे क्यार्कुली, भट्टा गाँव और आईटीबीपी जैसी जगहों से होकर गुजरेगा।

क्या आप कभी मसूरी गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करें। शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads