Jaisalmer Desert Festival 2023: एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इस फेस्टिवल को न करें मिस,आज ही करें बुकिंग

Tripoto
23rd Jan 2023
Photo of Jaisalmer Desert Festival 2023: एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इस फेस्टिवल को न करें मिस,आज ही करें बुकिंग by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारतीय संस्कृति की बेहतरीन झलक देखनी हो तो राजस्थान की यात्रा करना सबसे बेस्ट रहता है। क्या आप जानते हैं शाही ठाठ वाले राजस्थान के जैसलमेर में मेले का आयोजन किया जाता है। ये जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के रूप में मशहूर है। इस साल 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच इस फेस्टिव इवेंट को स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से ऑर्गेनाइज किया जाएगा। हर साल माघ पूर्णिमा से ठीक दिन पहले इस मेले की जैसलमेर में शुरुआत होती है। इस इवेंट का हिस्सा बनकर आप राजस्थानी संस्कृति को करीब और बेहतर तरीके से जान पाएंगे।

कहाँ होता है यह डेजर्ट फेस्टिवल?

राजस्थान के जैसलमेर से करीब 42 किलोमीटर दूर सैम सैन्ड ड्यून्स में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। उत्सव की शुरुआत जैसलमेर किले से शहीद पूनम स्टेडियम तक सुबह जूलूस के साथ होती है।

डेजर्ट फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षण

Photo of Jaisalmer Desert Festival 2023: एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इस फेस्टिवल को न करें मिस,आज ही करें बुकिंग by Pooja Tomar Kshatrani

डेजर्ट फेस्टिवल 2023 के मुख्य आकर्षण में पगड़ी बांधना प्रतियोगिता, घूमर नृत्य प्रदर्शन, मूंछ प्रतियोगिता, मिस्टर एंड मिस डेजर्ट प्रतियोगिता, पनिहारी मटका रेस, कैमल डेकोरेशन, शान-ए-मरुधरा, कैमल टैटू शो और कैमल पोलो मैच शामिल हैं। फेस्टिवल के दौरान थार रेगिस्तान में ऊंट और जीप पर डेजर्ट सफारी का भी आयोजन किया जाएगा। सजे संवरे ऊंट उनकी सफारी, पारंपरिक परिधानों में कलाकृतियां करते हुए लोगों को देखने का अलग ही मजा है। हाथ से बनी चीज़ों का शौक रखते हैं तो इस फेस्टिवल में आकर आप हैंडीक्रॉफ्ट चीज़ों की खरीददारी भी कर सकते हैं। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं। इसलिए अच्छा फोन या कैमरा कैरी करना बिल्कुल न भूलें।

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 2023 में होने वाली इन चीजों को न करें मिस

1. कैमल पोलो मैच में भाग ले

2. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाये और यहां के स्थानीय भोजन और ड्रिंक्स ट्राई करें क्योंकि जैसलमेर अपने स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और ट्रेडिशनल ड्रिंक्स के लिए जाना जाता है। दाल बाटी चूरमा, केर सांगरी और लस्सी जैसे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना ना भूलें।

3. केमल सफारी का आनंद ले

4. जैसलमेर फोर्ट देखने जरूर जाएं।

5. खाली हाथ घर वापस लौटने का पाप न करे। यहाँ आप हस्तशिल्प की वस्तुओं व एंटीक सामान को खरीददारी कर सकते है। इन्हे आप यहाँ की यादों के रूप में साथ ले जा सकते है।

अन्य टिप्स

Photo of Jaisalmer Desert Festival 2023: एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इस फेस्टिवल को न करें मिस,आज ही करें बुकिंग by Pooja Tomar Kshatrani

1. जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में दुनिया भर से लोग आते हैं। अपने टिकट और होटल पहले से बुक कर लें।

2. सुबह का मौसम गर्मी भरा रहता है लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है, तो ऊनी कपड़ों की भी पैकिंग कर लें।

3. स्थानीय दुकानों से कुछ खरीदते समय मोलभाव करना न भूलें।

4. दलालों से सावधान रहें क्योंकि सब कुछ राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।

जैसलमेर कैसे पहुंचे?

हवाई यात्रा: जैसलमेर का अपना हवाई अड्डा नहीं है। जैसलमेर से नज़दीकी एयरपोर्ट जोधपुर है जो यहां से 294 किलोमीटर की दूरी पर है। एयरपोर्ट से टैक्सी, कैब, बस की सुविधा रहती है जिससे जैसलमेर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

ट्रेन यात्रा: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर से डायरेक्ट जैसलमेर के लिए सीधी ट्रेन चलती है।

रोड द्वारा: जैसलमेर नेशनल हाइवे-15 से जुड़ा हुआ है। जो राजस्थान के बाकी शहरों से जैसलमेर को जोड़ती है।

मुफ्त में यात्रा करने के लिए तैयार हैं? क्रेडिट कमाएं और ट्रिपोटो के वीकेंड गेटवे, होटल में ठहरने और वेकेशन पैकेज पर उन्हें रिडीम करें!

Youtube पर Tripoto के साथ यात्रा की कहानियों को जीवंत होते देखें!

Further Reads