मौसम विभाग के हिसाब से अभी एक-दो हफ्ते जयपुर और आसपास के इलाकों में धुंध रहेगी। जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हो तो अभी सबसे सही टाइम है।
पूरे जयपुर में ठण्ड है। सूरज दिख नहीं रहा। एकदम प्लीजेंट मौसम बना हुआ है। ऐसे में ट्रैकिंग करने वाली जगह घूमने में खूब मज़ा आएगा। वैसे घूमने का मज़ा तभी है जब पैदल-पैदल अपने ही thoughts को एन्जॉय करते हुए घूमा जाए।
अभी ठण्ड में जयपुर आओगे तो पैदल घूमने वाली जगहों पर बहुत मज़ा आएगा। कोई पसीना नहीं, कोई प्यास नहीं, बोतल हाथ में रखने की ज़रुरत नहीं, सिर्फ एन्जॉयमेंट |
जयपुर आओ तो इन जगहों पर पैदल ही घूमने का मज़ा लेना :
1 . अल्बर्ट हॉल
ये जयपुर का म्यूज़ियम है। काफी पॉपुलर जगह है। यहाँ बाहर के टूरिस्ट्स के अलावा बड़ी संख्या में जयपुर का यूथ भी आता है। ये फोटोग्राफी करने के लिए बहुत बढ़िया जगह है। प्री-वेडिंग शूट्स, मॉडलिंग शूट्स यहाँ होते रहते हैं। इस म्यूज़ियम के आस-पास गार्डन ही गार्डन है। घूमने के लिए बहुत बढ़िया जगह है। रात को बहुत बढ़िया लाइटिंग होती है। आस-पास घोड़े वाले, तांगे वाले, कई एक्सपीरियंस मिल जायेंगे।
2. हथिनी कुंड
आमेर के किले के पास से हथिनी कुंड तक जाने का ट्रेक है। कच्चा रास्ता है पेड़ों से ढका हुआ। ज़्यादा मुश्किल नहीं है। जयपुर के लोकल लोगों में काफी पॉपुलर ट्रेक है, इसलिए यहाँ आपको ट्रेकर्स के ग्रुप मिल जाएंगे। कुंड मतलब इकठ्ठा पानी, जो कुंड के ऊपर झरने से जमा हो जाता है।
3. गढ़ गणेश
पहाड़ पर गणेश जी का छोटा सा शांत मंदिर है। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां और कच्ची जमीन मिलेगी। थोड़ी सीढ़ियाँ हैं और काफी कच्चा रास्ता। ऊपर गणेश मंदिर पहुँच कर पूरे पुराने जयपुर का बढ़िया नज़ारा मिलता है। मन शांत हो जाता है। ऊपर से पूरे जयपुर को देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी कलाकार की बनायी पेंटिंग को देख रहे हों, जिसमें छोटे-छोटे घर, बड़ा खुला नीला आसमान और बड़े-बड़े बादल उकेरे हुए हों।
4. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
यहाँ एशिआटिक लायन, लकड़बग्घा, तेंदुए, बाघ, जैसे कई जंगली जानवर रहते हैं। सारे जानवर बड़े-बड़े पिंजरों में रहते हैं तो आपको कोई खतरा नहीं है। आप आराम से अपनी कार से भी अंदर जा सकते हैं, या बाहर से रिक्शा किराए पर ले सकते हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए बढ़िया जगह है। अंदर जाने के लिए टिकट लगती है।
5. चूलगिरि जैन मंदिर
पुराने जयपुर में जयपुर-आगरा हाईवे के पास चूलगिरि का जैन मंदिर हैं। मंदिर पहाड़ी पर बना है। मंदिर के ऊपर जाने के लिए अच्छा पक्का रास्ता बना है, जहां आप गाडी, मोटरसाइकल लेकर भी जा सकते हैं। मंदिर में पूरी शान्ति मेन्टेन की जाती है। मंदिर तक जाने के लिए रास्ते में काफी खूबसूरत नज़ारा दिखता है। शाम के समय जाओगे तो सनसेट एन्जॉय कर सकते हो।
6. भूतेश्वर नाथ महादेव ट्रेक
ये ट्रेक सागर लेक से शुरू होता है। ट्रेक का समापन भूतेश्वर नात मंदिर पर होता है, जो काफी पुराना मंदिर है। ट्रेक काफी शांत है और सर्दी में काफी सुहाना हो जाता है।
ठण्ड में जयपुर घूम लो। अभी पैदल घूमना बड़ा सुहाना लगेगा।
आपकी कोई जयपुर की याद हो तो कमैंट्स में लिखो।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।