राजस्थान, दुनिया के लिए रेगिस्तान है लेकिन असली घुमक्कड़ ही जानते हैं कि घूमने और लग्ज़री का अनुभव पाने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं है। राजाओं के राजसी महल हों या माउंंट आबू के पहाड़। सर्दी, गर्मी या फिर मॉनसून, राजस्थान हर मौसम में ट्रैवल करने के लिए बेस्ट जगह है। महिलाओं से पूछेंगे तो वो भी राजस्थान को ट्रैवल के हिसाब से सबसे सुरक्षित जगह बताती हैं। आज हम आपको मिला रहे हैं राजस्थान की ही एक ऐसी प्रॉपर्टी से, जहाँ पर प्रकृति के बीच आप अपनी शानदार छुट्टियाँ बिता सकते हैं।
रिसॉर्ट के बारे में
राजस्थान जब अपने देसी रंग में आता है, तो उसकी फ़िज़ा का अंदाज़ा लगाना क़तई मुश्किल नहीं है। आपकी ख़ुशियों में चार चाँद लगाता जयपुर का यह ट्री ऑफ़ लाइफ़ रिसॉर्ट मॉडर्न सुख सुविधाओं का पूरा ख़्याल रखता है। अरावली पहाड़ियों से सटा हुआ यह रिसॉर्ट शादीशुदा जोड़ों, प्रकृति प्रेमियों और देसी घुमक्कड़ों को कोई असुविधा नहीं होने देता।
कमरों के बारे में
लग्ज़री बगीचा एवं स्पा विला ~ रु. 9,480
2,200 वर्ग फ़ीट से कुछ बड़े इस विला में एक अलग लिविंग रूम, एक गुंबदनुमा बेडरूम, बाथरूम, बड़ी कोठी, साथ ही बैग के लिए अलग जगह दी गई है।
इस विला में आगे और पीछे की ओर प्राइवेट लॉन, लिपशॉवर और टब के साथ स्पा भी उपलब्ध हैं।
लग्ज़री पूल और स्पा विला ~ रु. 16,200
बड़े स्पेस और एकांत के बीच हर विला 2,600 वर्ग फ़ीट से ज़्यादा बड़ा है। प्राइवेट लॉन के साथ यहाँ पर प्राइवेट पूल और डेक बेड भी मौजूद है।
आपके इस ट्रिप को अत्याधुनिक और लग्ज़री वाला बनाने के लिए आउटडोर लिपशॉवर की भी व्यवस्था है।
विशेष अनुभव
• नज़दीकी स्कूल में बच्चों को मनपसंद विषय पढ़ाने का आनन्द लें ~ निःशुल्क
• किसानों की ज़िन्दगी जीने के लिए पूरा गाँव ट्रैक्टर पर घूमें (90 मिनट) ~ 1,400 रु.
• हाथी की सवारी करते हुए पूरे गाँव का आनन्द लें और साथ में रात का डिनर करें (तीन घंटे) ~ 5,800 रु.
• घने जंगलों में ट्रेकिंग का आनन्द उठाएँ और शांति का अनुभव करें (दो घंटे) ~ 1,200 रु.
• अपने पार्टनर के साथ वाइन और शास्त्रीय संगीत के बीच कैंडल लाइट डिनर का आनन्द उठाएँ ~ 4,500 रु.
नियम व शर्तें
यह वाउचर केवल tripoto.com पर उपलब्ध है और केवल 15 मई, 2021 तक सीमित है। (2020 में 31 जुलाई, 1-3 अगस्त, 2-3 अक्टूबर, 13-16 व 28-30 नवम्बर, 23-31 दिसम्बर तथा 2021 में 1-2 जनवरी, 27-29 मार्च को छोड़कर)
चेक-इन समय दोपहर 12:00 बजे है और चेक-आउट का समय दोपहर 12:00 बजे है।
अधिक जानकारी के लिए आप प्रॉपर्टी के नियम व शर्तों के सेक्शन में पढ़ सकते हैं।
आपको ये ट्रिप क्यों चुनना चाहिए?
• मुनाफ़े वाला ट्रिप: इस सौदे को 30 सितम्बर 2020 तक बुक कर सकते हैं। यह वाउचर अधिकतम दो लोगों के साथ कमरा साझा करने के लिए उपलब्ध है।
• फ्लेक्सिबिलिटी: 15 मई 2021 तक किसी भी तारीख पर रुकें।
• सुविधाः इस यात्रा में भीड़ से दूर लेकिन घूमने के लिए नज़दीक सभी जगहों का आनन्द लें।
• सुरक्षाः यह प्रॉपर्टी कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी सभी नियमों पर खरी उतरती है।
• अनुभवः इस ट्रिप के दौरान अपनी छुट्टियों का पूरा फ़ायदा उठाएँ।
कैसे पहुँचें
दिल्ली से दूरीः राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से 220 किमी0 दूर
कुल समयः सड़क के रास्ते 3 घंटे 30 मिनट
रूटः दिल्ली –गुड़गाँव –मानेसर –भिवाड़ी –नीमराना –कोटपुतली –शाहपुरा –जयपुर
Tripoto टिप
• ओल्ड राव ढाबा, दारुहेरा पर रुकें और स्वादिष्ट थाली का आनंद लें।
• बहरोर के होटल एक्सप्रेस हाइवे पर स्वादिष्ट खाना चखें।
• सुल्तानपुर राष्ट्रीय पार्क एवं बर्ड सैंचुरी में प्रकृति का आनंद लें।
• नीमराना क़िले पर सूर्यास्त देखें।
• शाहपुरा में शॉपिंग करें।
बुकिंग के लिए क्लिक करें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
घूमने की दूसरी जगहों के पैकेज देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।