पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना

Tripoto
Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना by Rishabh Dev

घूमने के लिए ज्यादा सोचना नहीं चाहिए बस बिना किसी फिक्र के निकल जाना चाहिए। घूमने के लिए चाहिए खाना और ठहरने के लिए शानदार जगह। जयपुर राजस्थान की राजधानी ही नहीं टूरिस्टों का एक हब है। भव्यता और वैभवता से भरे इस शहर को हर कोई अपनी नजर से देखने की चाहत रखता है। ऐसे में इस शहर में ऐसी जगह होनी ही चाहिए जो आपके इस सफर को और खूबसूरत बनाए। अगर आप भी जयपुर जाने वाले हैं तो आपको ट्री ऑफ लाइफ को अपना आशियाना बनाना चाहिए।

यहाँ बुक करें

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 1/9 by Rishabh Dev

इस रिजाॅर्ट की सुविधाएँ तो अच्छी हैं ही लेकिन ये खास बनता है आसपास के नजारों से। रिजाॅर्ट के चारों ओर दूर-दूर तक हरियाली और पहाड़ हैं। कौन नहीं चाहता कि वो एक जगह बैठकर घंटों ऐसे नजारों को देखता रहे? जब वो सुबह उठे तो कुदरत की खूबसूरती उसको माॅर्निंग बोले। पहाड़ों से घिरे रोमांटिक ट्री ऑफ लाइफ आपके जयपुर के सफर को और खास बना देगा। अच्छी बात ये है कि अभी ये रिजाॅर्ट बहुत अच्छा डिस्काउंट दे रहा है। जो 31 अगस्त 2020 तक होटल को बुक करेगा उसे बहुत फायदा होगा। आपकी बुकिंग 31 मई 2021 तक रहेगी। भीड़ से दूर इस जगह आपको शांति और सुकून का एहसास होगा।

रिजाॅर्ट की सुविधाएं

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 2/9 by Rishabh Dev

रिजाॅर्ट को बाहर से प्रकृति खूबसूरत बनाती है तो अंदर से बनावट ऐसी है कि आप खुश हो जाएंगे। होटल में नक्काशी और बनावट पूरी तरह से स्थानीय रखी गई है जिससे आपको यहां राजस्थान का पूरा फील आए। अंदर देखने पर आपको लगेगा कि आप किसी रिजाॅर्ट में नहीं बल्कि किसी राजस्थानी हवेली में आ गए हैं। आधुनिकता के साथ प्राचीनता की झलक देता है ये रिजाॅर्ट।

कमरे

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 3/9 by Rishabh Dev
Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 4/9 by Rishabh Dev

बाहर से कितना ही अच्छा होटल और रिजाॅर्ट हो लेकिन टूरिस्ट देखता है वो जगह जहाँ उसे आराम करना है। आराम के मामले के लिए ही तो वो अच्छी-अच्छी जगहों पर जाता है। 2,200 वर्ग फीट में फैले इस विला में अलग-अलग प्रकार के कमरे हैं। जिसमें एक काफी बड़ा बाथरूम है। इसके अलावा बाॅलकनी भी है जहाँ से आप खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इन जरूरी चीजों के अलावा लिविंग रूम भी है जहां आप किताब पढ़ सकते हैं या कुछ और भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस रिजाॅर्ट के आसपान हरा-भरा घास का मैदान है जहाँ आप टहल सकते हैं।

पूल और स्पा

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 5/9 by Rishabh Dev

आजकल तो हर अच्छे रिजाॅर्ट में पूल होता है ही। थका हुआ व्यक्ति जब पूल में कुछ वक्त बिताता है तो उसकी थकान छूमंतर हो जाती है। ये जगह पूरी तरह से आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखती है। यहां के हर विला के पास अपना एक प्राइवेट लाॅन है, पूल है और इसके अलावा आपको रिलैक्स फील कराने के लिए स्पा जैसी व्यवस्था भी है। वैसा ही कुछ आपको ट्री ऑफ लाइफ में भी मिलेगा। इसलिए जब इस प्राॅपर्टी में ठहरें तो इन सुविधाओं को लुत्फ जरूर लें।

यादगार अनुभव

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 6/9 by Rishabh Dev

अगर आप घूमने आएँ तो ये रिजाॅर्ट आपको कुछ नए अनुभव देने की कोशिश करता है। आप यहां के एक स्कूल में एक घंटे के लिए बच्चों को कोई भी विषय पढ़ा सकते हैं। ये सुविधा फ्री है। इससे आपको भी मजा आएगा और बच्चों को भी आपसे सीखने को मिलेगा। इसके अलावा आप ट्रैक्टर से पास के गाँव में जा सकते हैं और गाँव के जीवन को देख सकते हैं। ये वाली सुविधा फ्री नहीं है इसके लिए एक व्यक्ति की लागत 1,400 रुपए है।

अगर आप हाथी की सवारी करना चाहते हैं तो उसकी लागत 5,800 रुपए है। जंगल और पहाड़ों में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं इसके लिए एक व्यक्ति को 1,200 रुपए देने होंगे। बेहतरीन म्यूजिक, लाइट और वाइन के साथ आपके पार्टनर को कैंडल नाइट डिनर का सरप्राइज भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको 4,500 रुपए देने होंगे।

अनुभव

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 7/9 by Rishabh Dev

इस खूबसूरत रिजाॅर्ट में अंकुर गुप्ता रह चुके हैं। उनके अनुभव को जानकर आपको समझ आ जाएगा कि ये रिजाॅर्ट क्यों बेहतरीन है? अंकुर ने बताया कि यहाँ सब कुछ लाजवाब था। बाहर से लेकर अंदर तक सारी चीजें मुझे पसंद आईं। यहाँ फूड, कमरे, पूल और स्पा सब कुछ अच्छा था। इस जगह की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ का स्टाॅफ बहुत अच्छा है। सारा स्टाॅफ पढ़ा-लिखा है और उनका व्यवहार बहुत अच्छा है। आप उनसे जो भी मांगेगे वे उस चीज को मुस्कुराते हुए देते हैं। ये लोग आपके स्पेस और प्राइवेसी में भी दखल नहीं देते हैं जो मुझे बहुत अच्छी बात लगी।

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 8/9 by Rishabh Dev

दिल्ली से जयपुर की दूरी 220 किमी. दूर है। वहाँ जाएँ तो ट्री ऑफ लाइफ में जरूर ठहरें। हो सकता है ये विला आपकी जयपुर यात्रा को यादगार बना दे। दो दिन और एक रात के लिए इस रिजाॅर्ट के लिए वैसे तो 19,214 रुपए होते हैं। लेकिन अगर आप 31 अगस्त 2020 से पहले बुकिंग करते हैं तो आपको सिर्फ 10,560 रुपए देने पड़ेंगे। बुक करने के बाद 31 मई 2021 से पहले कभी भी एक बार आकर यहां ठहर सकते हैं। इसमें आपको दो लोगों के लिए एक बड़ा कमरा दिया जाएगा। इसमें ही आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा। इनके लिए आपको अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा।

Photo of पिंक सिटी में प्रकृति की खूबसूरती के लिए इस प्राॅपर्टी को बनाएं अपना आशियाना 9/9 by Rishabh Dev

अगर आपको ये जगह पसंद आई है और आपको आने वाले महीनों जयपुर जाना है तो देर न कीजिए और इस शानदार ऑफर का फायदा उठाइए।

यहाँ बुक करें।

Further Reads