
अपराधियों और गुंडे-बदमाश के जेल जाने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होंगी। ऐसे में लोगों के मन में भी इस बात को लेकर सवाल उठता है कि आखिर जेल में रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती होगी? अगर आप भी जेल में रहने वाले कैदियों की जिंदगी के बारे में करीब से जानना चाहते हैं या उनकी जैसी जिन्दगी बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में आप महज 500 रुपये की मामूली शुल्क देकर एक रात गुजार सकते हैं।
ज्योतिषियों की सलाह पर दोष भी दूर करते हैं लोग

ग्रह-नक्षत्रों और कुंडिलयों पर भरोसा करते हैं, करते हैं तो अपने ज्योतिषाचार्य के संपर्क में भी रहते होंगे, उनसे अपने भविष्य के लेकर भी चर्चा करते होंगे। कुंडलियों के मुताबिक जीवन में कुछ दोष होते हैं, तो उनके निवारण के उपाय भी होते हैं।
ऐसा ही एक दोष होता है जेल दोष। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इसे काटने के लिए अगर एक रात जेल में गुजार लिया जाए तो जीवन से जेल दोष खत्म हो जाता है। हल्द्वानी उपकारागार ने इसीलिए एक बैरक तैयार किया है। जिसमें एक रात गुजारकर जीवन से जेल दोष को खत्म किया जा सके। इसके लिए 500 रुपए शुल्क का निर्धारण किया गया है।
क्या होगी सुविधा?

आपकी कुंडली से जेल दोष को खत्म करने के लिए हल्द्वानी जेल में समाधान के तौर पर आपको एक दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा। जेल में रात के समय आपको भी अन्य कैदियों वाली ही सुविधा मिलेगी। जेल में एक रात गुजारने के लिए आपको एक कंबल और दो बार खान (दोपहर और रात) दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन सुबह आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा। अब सभी जेल में सजा काटकर कुंडली दोष मिटा सकते हैं।
क्या आपने हल्द्वानी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।