जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना?

Tripoto

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड एन्जॉय करने के लिए केवल बार, क्लब या किसी के घर पार्टी करने जाते हैं तो आपको एक बार और सोच लेने की जरूरत है।

दिल्ली में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जहाँ आप एडवेंचर करने का मजा उठा सकते हैं। लेकिन दुख की बात ये है कि दिल्ली की इन जगहों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें दिल्ली और रोमांच के अटूट रिश्ता के बारे में नहीं पता है तो हमने आपके लिए कुछ बढ़िया जगहों की सूची तैयार की है। जो दिल्ली के लिए आपका नजरिया बदल देंगी।

1. फ्लाई बॉय एयर सफारी, गुडगाँव

अगर आपने पहले कभी एडवेंचर नहीं किया है तो आप इसकी शुरुआत फ्लाईबॉय एयर सफारी के साथ कर सकते हैं। ये असल में छोटी गाड़ी होती है जिसमें पैराशूट लगा होता है। इसमें मोटर और हार्नेस के साथ-साथ प्रोपेलर भी लगा होता है जो गाड़ी को उड़ान के समय दिशा दिखने में मदद करता है।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 1/6 by Deeksha
श्रेय: फ्लाई बॉय

कहाँ: फ्लाई बॉय एयरो पार्क, द वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा के पास, सोहना, गुडगाँव

कीमत: 1199 रुपए से शुरू

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

2. इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन में चढ़ाई करें

दिल्ली जैसे शहर में माउंटेनियरिंग फाउंडेशन का होना शायद आपको चौंका सकता है। अरावली पहाड़ों के पास स्थित इस शहर में प्राकृतिक पहाड़ तो नहीं हैं लेकिन इसकी भरपाई इन्सानों ने कर दी है। मोती बाग को दिल्ली की सबसे लोकप्रिय जगहों में गिना जाता है जहाँ आप आर्टिफिशियल दीवार पर चढ़ाई करने का अनुभव ले सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होते हैं जो आपका मजा दोगुना कर देता है।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 2/6 by Deeksha

कीमत: 4 घंटों के लिए 150 रुपए और एक महीने के लिए 500 रुपए

कहाँ: इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, 6, बेनिटो जुआरेज रोड, नई दिल्ली

फोन नंबर: +91 11 24111211, +91 11 24117935

3. स्काई हाई के साथ स्काई डाइविंग

कम शब्दों में कहें तो बाकी सारे रोमांचक खेल एक तरफ और स्काई डाइविंग एक तरफ। 15,000 फीट की ऊँचाई पर जाकर प्लेन से छलांग लगाने जैसा एडवेंचर आपको शायद ही और कहीं मिलेगा। लेकिन अब आपको इस रोमांच का मजा उठाने के किसी फॉरेन ट्रिप की भी जरूरत नहीं है। स्काई हाई के साथ आप दिल्ली में रहते हुए भी स्काई डाइविंग कर सकते हैं।

स्काई हाई तक जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से लगभग 2-3 घंटों का समय लगता है। फाइनल डाइविंग के पहले आपको एक घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद आप प्लेन से छलांग लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 3/6 by Deeksha
श्रेय: स्काई हाई

कहाँ: धनीपुर एयर स्ट्रिप (अलीगढ़ एयरपोर्ट), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

फोन नंबर: +919899953446

कीमत: 25,000 रुपए से शुरू

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

4. नीमराना में जिप लाइनिंग

वैसे तो दिल्ली में एडवेंचर करने के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन दिल्ली से कुछ ही दूरी पर एक जगह है, जहाँ आप रोमांच से भरी एक्टिविटी कर सकते हैं। दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बसे नीमराना में आप जिप लाइन कर सकते हैं। नीमराना में ऐसे पांच जिप लाइन है। ये 90 मीटर से 200 मीटर तक जाती है।

जिप 1: किला स्लैमर तक (330 मीटर)- पहली जिप लाइन अरावली पहाड़ों के होते हुए एक पुरानी पहाड़ी तक जाती है जिसके ऊपर एक किला भी बना हुआ है।

जिप 2: ईगल्स डेयर (90 मीटर)- इस जिप लाइन से आपको नीमराना फोर्ट का शानदार नजारा दिखाई देता है।

जिप 3: पुसी गलौर (90 मीटर)- बाकी लाइनों की तुलना में ये जिप छोटी जरूर है लेकिन इससे दिखाई देने वाले नजारे बेहद खूबसूरत होते हैं।

जिप 4: गुड बाय बोंड (250 मीटर)

जिप 5: द बिग (175 मीटर)- मेजर साहब फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन ने इसी जगह से जिप लाइन की थी जिसकी वजह से इसका नाम द बिग रख दिया गया है।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 4/6 by Deeksha

दिल्ली से दूरीः 140 किलोमीटर

कीमतः 2,000 रुपए से शुरू

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

5. हॉट एयर बैलून राइड

दिल्ली और एनसीआर में अगर आप आसमान में उड़ना चाहते हैं तो सरकार ने ये जिम्मेदारी स्काई वाल्ट्ज नाम की हॉट एयर बैलून सफारी कंपनी को दी है। स्काई वाल्ट्ज इस एडवेंचर को सिर्फ दिल्ली में ही नहीं जयपुर, पुष्कर और रणथंभौर भी कराती है।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 5/6 by Deeksha

कहाँ: ए- 49, सेक्टर 67, नोएडा

कीमतः 12,000 रुपए प्रति व्यक्ति

संपर्कः 18001038839, ़91 9560387222

ज्यादा जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट पर जाएं।

6.धौज

अगर आप दिल्ली में वीकेंड पर कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आपको धौज जाना चाहिए। खूबसूरत चट्टानों के बीच वीकेंड मनाकर आपको अच्छा लगेगा। धौज में कैपिंग तो होती ही है, इसके अलावा जॉर्बिंग होती है। इसमें आपको एक बड़ी से बॉल के अंदर कर देते हैं और फिर ऊँचाई से उसे छोड़ देते हैं। उसके बाद बॉल के अंदर आप झूमते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग जैसी कुछ और चीजों को भी आजमा सकते हैं।

Photo of जब दिल्ली में ही मिले एडवेंचर का मजा तो कहीं और क्यों जाना? 6/6 by Deeksha

दिल्ली से दूरीः 40 कि.मी.

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

तो अब देर किस बात की? जब दिल्ली में ही एडवेंचर के मजे लिए जा सकते हैं तो कहीं और क्यो जाना?

क्या आपने इन से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads