एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला

Tripoto
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला by Deeksha

मुंबईकरों का पसंदीदा हिल स्टेशन बन चुका माथेरान एशिया का सबसे छोटा हिल स्टेशन है। महानगरी से केवल 90 किमी. होने की वजह से ये हिल स्टेशन हर वीकेंड लोगों की भीड़ से गुलजार रहता है। वैसे माथेरान सिर्फ एक हिल स्टेशन ही नहीं है। ये कुदरत का वो प्यारा करिश्मा है जहाँ आपको प्रकृति और लग्जरी दोनों का भर-भरकर प्यार मिलेगा। क्योंकि इस हिल स्टेशन में गाड़ियों का आना पूरी तरह से मना है इसलिए माथेरान में आप टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं। माथेरान आकर आपकी पुराने समय की यादें ताजा हो जाएंगी।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की हरी-भरी घाटियों से सजा इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आपको आर्किटेक्चर का भी बढ़िया नजारा देखने के लिए मिलेगा। माथेरान के ज्यादातर बंगलों को पारसी आर्किटेक्चर के नक्शे पर बनाया गया है। अगर आप भी हफ्तों काम करके थक गए हैं और चाहते हैं कि आपका वीकेंड रिलैक्स करते हुए बीते तब आपको तुरंत माथेरान का प्लान बना लेना चाहिए।

सैफ्रन स्टे पारसी विला

Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 1/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 2/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।

इस शानदार विला तक पहुँचने के लिए आपको घने जंगलों से होकर गुजरना होता है। क्योंकि ये विला माथेरान के बीच में स्थित है इसलिए यहाँ आने में आपको माथेरान का लैंडस्केप भी देखने के लिए मिल जाता है। सैफ्रन स्टे एक कोलोनियल विला है। लगभग 130 साल पुराने इस विला ने आज भी अपने अंदर 19वीं शताब्दी में चलने वाले ब्रिटिश आर्किटेक्चर को मजबूती से संजोया हुआ है। केवल यही नहीं, विला की सजावट भी इसके हेरिटेज को ध्यान में रखकर की गई है। इसमें विंटेज फर्नीचर और पारसी हेरिटेज को दर्शाती चीजों का खूब इस्तेमाल किया गया है। ये पारसी विला इतना शानदार है कि पहली नजर में ही यहाँ आने वाले हर मेहमान का दिल खुश हो जाता है।

इस विला की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें हर मेहमान के लिए कुछ खास है। चाहे आप परिवार के साथ ट्रैवल कर रहे हों या आप अकेले बैगपैकर हों इस विला में आपकी पसंद का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 3/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 4/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 5/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 6/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 7/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 8/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 9/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 10/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।

बुकिंग के लिए भी आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। विला के सभी मेहमानों के पास अपनी पसंद का कमरा चुनने की पूरी आजादी है। आप केवल एक कमरा बुक कर सकते हैं या आप विला के चारों बेडरूम की बुकिंग भी करवा सकते हैं। बता दें विला का हर हिस्सा एक से बढ़कर एक है। अगर किसी एक हिस्से को चुनना है तो बरामदा विला का सबसे शानदार हिस्सा है। अगर आप शाम के समय रिलैक्स करना चाहते हैं तो उसके लिए भी बरामदा बेस्ट है। आप आराम से बैठकर ढलते सूरज को देखते हुए अपनी पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं और साथ में ईरानी चाय का मजा भी ले सकते हैं।

Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 11/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 12/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 13/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।
Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 14/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।

फूड: सैफ्रन स्टे की कीमत में सुबह का नाश्ता जुड़ा रहता है। तो आपको उसकी चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इसके बाद यदि आपको खाना खाने का मन है तो आप विला के स्टाफ को पहले से बता सकते हैं। यकीन मानिए सैफ्रन स्टे में आपको लाजवाब पारसी खाना खाने का मौका बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।

Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 15/16 by Deeksha
श्रेय: बुकिंग.कॉम।

क्या करें: माथेरान को एक्सप्लोर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है पैदल टहलने निकल जाइए। लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप रिक्शा भी ले सकते हैं। शारलेट लेक विला से थोड़ी ही दूर है इसलिए वहाँ जरूर जाना चाहिए। लेक के एक तरफ पिसरनाथ मंदिर है और दूसरी तरफ इको प्वॉइंट और लुईसा प्वॉइंट है। लुईसा प्वॉइंट से आप प्रबल और विशालगढ़ किलों के अवशेषों को देख सकते हैं। अगर आप माथेरान में रहते हुए सबसे सुंदर सनराइज देखना चाहते हैं तो आपको पैनोरामा प्वॉइंट जाना चाहिए। अगर आप सनसेट देखना चाहते हैं तो आपको पॉर्कपाइन प्वॉइंट जाना चाहिए।

Photo of एक जादुई वीकेंड की चाहत को पूरा करता है मुंबई के पास बना सैफ्रन स्टे पारसी विला 16/16 by Deeksha
श्रेय: बालकृष्ण।

ये भी करें

दोधानी वाटरफॉल्स के कोंडाना केव में वॉटर रैपलिंग

कोंडना गुफाएँ कुल 16 बौद्ध गुफाओं का समूह है जिनकी खोज पहली शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी। इन गुफाओं में बहुत सारी स्तूप और मूर्तियाँ हैं जो बौद्ध धर्म को समझने में काफी मदद करती हैं। इसके अलावा आप करजात तक ट्रेक भी कर सकते हैं।

वॉटर रैपलिंग करने के लिए आप दो धानी वाटरफॉल्स भी जा सकते हैं जो माथेरान के नजदीक स्थित हैं।

चंदेरी गुफाओं तक ट्रेक

सह्याद्री पर्वतमाला के बीच स्थित चंदेरी ट्रेक करने के लिए बढ़िया विकल्प है। 800 मीटर की ऊँचाई वाली इस जगह तक आसानी से ट्रेक किया जा सकता है।

नेराल का पेब फोर्ट माथेरान से लगभग 13 किमी. की दूरी पर है। इस किले को विकटगढ़ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका आकार भगवान गणेश की तरह है। हालांकि इस किले तक ट्रेक करने के लिए आपको पूरा दिन चाहिए होता है।

कलावंतिन पिन्नाकल, जिसको स्थानीय भाषा में कलावंतिन दुर्ग नाम से जाना जाता है, माथेरान और पनवेल के बीच में स्थित है। 2,300 फीट की ऊँचाई वाले इस किले तक ट्रेक करने के लिए भी पूरा दिन लग जाता है। जगह जगह पर चढ़ाई में थोड़ी मुश्किल को सकती है लेकिन ट्रेक के नजारे इतने खूबसूरत हैं कि आपकी सारी थकान छूमंतर हो जाएगी।

कीमत: लगभग 7,000 रुपए एक रात के लिए (डीलक्स डबल रूम)

कैसे पहुँचें: माथेरान मुंबई से 90 किलोमीटर, पुणे से 120 किलोमीटर और सूरत से लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पर है। यदि आप मुंबई या पुणे से आना चाहते हैं तो आपको नेराल जंक्शन तक आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। नेराल से आप टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए लगभग 2 घंटों में माथेरान पहुँच सकते हैं। इस 21 किमी. लंबे रास्ते में खूबसूरत नजारे और टेढ़े मेढे रास्ते आपका सफर और भी सुहाना बन देते हैं। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप नेराल से दस्तुरी गेट का रास्ता लेकर ट्रेक करते हुए भी सैफ्रन स्टे पहुँच सकते हैं।

क्या आपने माथेरान की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads