अपने साथी को शादी के लिए प्रपोज़ करने के सैकड़ों तरीके हैं | मगर क्या आपने किसी ऐसे तरीके के बारे में सुना है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हो ? इतना ही नहीं, उसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में जगह भी मिली हो ?
टोक्यो के कलाकार यासुशी यासन ताकाहाशी पिछले 10 साल से गूगल अर्थ से जीपीएस आर्ट बना रहे हैं | उनकी पहली ड्राइंग को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में सबसे बड़ी जीपीएस ड्रॉइंग का खिताब मिला है |
साल 2008 में यासन अपनी गर्लफ्रेंड नत्सुकि को प्रपोज़ करने जापान के नक्शे पर "मैरी मी" लिखने की खातिर 7165 कि.मी. लंबी 6 महीने की यात्रा पर निकल पड़े | ड्रॉइंग देख कर लगता है कि इसे किसी कंप्यूटर पर बनाया गया है, मगर ऐसा है नहीं |
जीपीएस ड्रॉइंग क्या है ?
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस की मदद से बड़े पैमाने पर ड्रॉइंग करने को ही जीपीएस ड्रॉइंग कहते हैं | गूगल अर्थ की मदद से अपना रूट निर्धारित कीजिए, फिर किसी भी जीपीएस उपकरण के साथ घूमिये, और फिर अपने घूमने फिरने के डेटा को गूगल अर्थ पर अपलोड कर दीजिए | आपकी ड्राइंग बन कर सामने आ जाएगी |
जैसे ही यासन की इस यात्रा को गूगल ने ट्विटर पर शेयर किया, वैसे ही ये वीडियो वाइरल हो गयी |
और नत्सुकि ने भी हाँ कह ही दी |
रोज़ हमसे यात्रा करने की प्रेरणा लीजिए | शुरू करने के लिए क्लिक करें |
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |