चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त!

Tripoto
Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बचपन में जब भी मेरा मन खुले आसमान में हज़ारों झिलमिलाते तारे देखने का होता था तो मैं अपने घर के पास ही के तारामंडल में पहुँच जाया करती थी | प्रदूषण और कृत्रिम रोशनी से भरे शहर में रहने की वजह से इतने सारे तारे मैं अपनी छत से तो नहीं ही देख पाती थी | फिर जब से मैं पूर्ण रूप से मुसाफिर बनी तो मैंने ये फ़ैसला कर लिया कि ज़िंदगी में एक बार तो उत्तरी छोर पर सितारों की रोशनी ज़रूर देखूँगी | और इस ज़बरदस्त नज़ारे को देखने के लिए आइसलैंड जैसे सुंदर देश की तुलना में और कोई जगह नहीं है |

ये देश अपनी सुंदरता और अद्वितीय अनुभवों से आपको आश्चर्यचकित कर देगा | प्राकृतिक सौंदर्य इतना के आप समझ जाओगे कि इसे धरती पर स्वर्ग क्यों कहा जाता है | यहाँ के अद्वितीय अनुभवों में शुमार एक होटल है जो आपके आइसलैंड घूमने के अनुभव में चार चाँद लगा देगा | यहाँ से आप ऐसी अनूठी यादें ले जाएँगे जिसे आप जीवनभर भूल नहीं पाएँगे |

आख़िर क्या है ये?

Photo of आइसलैंड by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दक्षिणी द्वीप में रिक्जेविक से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित स्कालहोल्ट में ये होटल स्थित है जिसका नाम है बबल होटेल, मगर इसे लोकप्रिय रूप से 5 मिलियन स्टार होटेल भी कहा जाता है | होटेल ही आधिकारिक वेबसाइट ये दावा करती है कि बबल होटेल में ठहरने से प्रकृति की गोद में सोने का आपका बचपन का सपना पूरा हो सकता है | होटेल 9 इगलू के आकार में बने बुलबुलों से बना है जो आप को अपने कमरे में आराम से बैठे बैठे लाखों सितारों का दीदार करने का अविस्मरणीय अनुभव दे देगा | इन बुलबुलों को फुलाने के लिए बिना आवाज़ की एक ख़ास प्रणाली का प्रयोग किया जाता है जो ना केवल बुलबुलों को फुलाए रखती है बल्कि बुलबुले के अंदर नमी की मात्रा को संतुलित रखती है और तापमान को भी नियंत्रित रखती है |

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये होटेल मुसाफिरों के बीच काफ़ी मशहूर है और सर्दी व गर्मी सभी मौसमों में यहाँ की काफ़ी माँग बनी रहती है | सर्दियों में आइसलैंड का मौसम बर्फीला हो जाता है और तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुँच जाता है | ऐसे में उत्तरी ध्रुव की रोशनी देखने के लिए बाहर रुकना आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है | ऐसे में ये गर्म हवा से भरा बुलबुला आप के लिए वरदान साबित हो सकता है जिसके नियंत्रित तापमान में बैठ कर आप आराम से आसमानी रोशनी का आनंद ले सकते हैं |

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

देखा जाए तो सिर्फ़ सर्दियों के मौसम में ही नहीं बल्कि आइसलैंड की गर्मियों में भी ये बुलबुले आप को उत्तरी ध्रुव की रोशनी का दीदार तो करा ही देंगे साथ ही सवेरे आप उठेंगे प्रकृति की गोद में पक्षियों की चहचाहाने की आवाज़ के साथ | सैलानियों के बीच बढ़ती माँग के मद्देनज़र ये होटेल जल्द ही अपने बुलबुलों में बढ़ोतरी करेगा |

इस होटेल से क्या उम्मीद की जा सकती है ?

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

हालाँकि यह होटेल आइसलैंड के गाँव के कच्चे इलाक़ों मे स्थित है मगर फिर भी यहाँ कैंपिंग करना बंजर भूमि में रहने जैसा नहीं होगा | होटेल के बुलबुले एक दूसरे से काफ़ी दूरी पर हैं इसलिए आप को खूब सारी व्यक्तिगत जगह मिलती है | फिर भी देखा जाए तो सारे बुलबुलों की एक साझा रसोई है और शौचालय व स्नानघर भी सम्मिलित ही हैं | सभी बुलबुले बनावट में एक जैसे हैं | जगह की बात करें तो दो लोगों के लिए पलंग की पर्याप्त जगह होने के साथ ही एक छोटे बच्चे के लिए भी जगह बनाई जा सकती है और साथ ही एक लैंप व आप का सूटकेस भी बुलबुले में आराम से समा जाएँगे | होटेल के निर्देशों के अनुसार यहाँ ठहरने वाले अतिथियों को अपने खुद के नहाने धोने के सामान जैसे तौलिया इत्यादि मूल भूत सामान लाना होगा और हो सके तो अपने खाने पीने का प्रबंध भी खुद ही करना पड़ेगा | हालाँकि खाने पीने के लिए आस पास काफ़ी सारे रेस्तराँ मौजूद हैं | होटेल द्वारा आपके बुलबुलों में वाइ फ़ाई इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती जाती है | हालाँकि ये तो स्पष्ट है ही कि अगर आप इतनी दूर प्रकृति के बीच कुछ समय अपने आप के साथ बिताने आए ही हैं तो आप अपने फोन या लैपटॉप में सोशल मीडिया में घुस के तो नहीं ही रहना चाहेंगे |

यहाँ करने योग्य गतिविधियाँ :

होटेल की ही टूर कंपनी है जो आपको चार पैकेज का एक ज़बरदस्त पैसा वसूल सौदा देती है | पैकेज में चार में से दो गर्मी के मौसम के लिए हैं और दो ही सर्दी के मौसम के लिए | प्रत्येक दो-दो रातों के टूर को मोटे तौर पर गोल्डन सर्कल टूर और साउथ कोस्ट टूर के नाम से वर्गीकृत किया गया है |

ये कुछ लोकप्रिय स्थल हैं जो टूर के अंतर्गत घुमाए जाते हैं :

गुलफॉस फॉल्स

हविता नदी से गिरते झरने के वेग में ज़मीन कहीं छुप जाएगी और आप आश्चर्य करते रह जाएँगे

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

फ्लुदिर

इस समुद्र किनारे लगी झील में मस्ती से गोते लगाइए या नज़ारे का मज़ा लीजिए

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

रेनिसफजरा बीच

दुनिया के सबसे अच्छे ठंडे समुद्रतटों का आनंद लीजिए

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सेलजलांड़सफॉस्स वॉटरफॉल

झरने के पीछे खड़े हो कर एक यादगार तस्वीर खींच लें

Photo of चाँदनी रात और लाखों तारों के साथ, इस बुलबुले में गुज़ारें शानदार वक्त! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

लागत

इस होटेल की निजी टूर कंपनी के प्रत्येक टूर की कीमत 509 डॉलर यानी ₹ 37000 हैं | इस कीमत में कंपनी आप को रिक्जेविक से लेने और छोड़ने जाती है, साथ ही आप का रहना भी कीमत में शामिल है | सुबह के नाश्ते और रात के खाने के लिए होटेल आपको पास ही के रेस्तराँ तक का मार्ग दर्शन दे सकता है, लेकिन खाने पीने का खर्चा ऊपर दी हुई कीमत में सम्मिलित नहीं है | अगर आप को केवल बुलबुले में रहने का अनुभव लेना है तो अपनी जेब से करीब 285 डॉलर यानी ₹20986 खर्च करने पड़ेंगे |

कैसे पहुँचा जाए?

इस सवाल का जवाब तो एक रहस्य ही है |

बुलबुलों का स्थान तब तक गुप्त रखा जाता है जब तक आप सफलतापूर्वक बुकिंग नहीं कर लेते | बुकिंग पूरी होने के बाद ही बुलबुलों की लोकेशन का gps बिंदुओं के द्वारा खुलासा किया जाता है | हालाँकि अगर आप ने होटेल की टूर कंपनी का कोई पैकेज खरीदा हुआ है तो रिक्जेविक से बुलबुलों तक लेकर आने और छोड़ने वापिस जाने की सुविधा दी जाती है |

भारत के लगभग सभी मुख्य शहरों से रिक्जेविक जाने के लिए बहुत सारे हवाई जहाज़ रोज़ ही उड़ान भरते ही रहते हैं | नई दिल्ली से फिनियर तक का हवाई भाड़ा लगभग ₹44,000 हैं |

अपने लिए बुलबुला कैसे बुक कर सकते हैं?

बुलबुलों की बुकिंग होटेल की आधिकारिक वेबसाइट से ही मान्य है | वेबसाइट पर जा कर आप अपने ठहरने की बुकिंग कर सकते हैं या चाहें तो टूर भी खरीद सकते हैं | बुक करने के लिए क्लिक करें |

क्या आप कभी इस कदर बला की खूबसूरत जगह गए हैं | अपनी यादें और यात्रा की कहानियाँ Tripoto पर लिखें |

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9599147110 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads