दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर यात्रा के कुछ खास तोहफे लेकर आता रहता है। जिन्हें मैं आप सभी से अपने आर्टिकल के जरिए बताती रहती हूं, उसी प्रकार इस बार भी IRCTC पश्चिम रेलवे यात्रियों को के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके जरिए यात्रियों की यात्रा और सुखद और यादगार हो जाएगी। दोस्तों 11 अप्रैल से रेलवे महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली कैपिटल शताब्दी एक्सप्रेस (12009/12010) ट्रेन में विस्टाडोम कोच (Vista Dome Coach) लगाया गया हैं।
मुंबई-गांधीनगर के बीच विस्टाडोम कोच
जी हाँ, दोस्तों,यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। मुंबई से चलकर गांधीनगर, गुजरात तक जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में एक एयर-कंडिशन्ड विस्टाडोम कोच यानी शीशे की छत वाला कोच लगाया गया है। इस प्रकार अब से सिर्फ मंजिल नहीं बल्कि आपकी यात्रा भी बेहद दिलचस्प बन जायेगी।
रेलवे 11 अप्रैल से शुरू करेगा यह खास सुविधा
आपको बता दूं दोस्तों, कि पश्चिम रेलवे ने यह फैसला किया है कि मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली कैपिटल शताब्दी एक्सप्रेस में 11 अप्रैल से एक्स्ट्रा विस्टाडोम कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने इस कोच में बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस कोच की खास सबसे खास बात ये है कि इसमें 44 यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है।
क्या है विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की खासियत और सुविधाएं
आइए आपको विस्टाडोम कोच की कुछ खास सुविधाओं के बारे में बताते हैं।
1. नए विस्टाडोम में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा दी गई है।
2. इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है।
3. ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है।
4. विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है। सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं।
5. प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं।
6. मेट्रो की तरह इन डिब्बों में भी ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं।
7. यात्रियों के लिए मिनि पैंट्री, माइक्रोवेब अवन, कॉफी मेकर, वॉटर कूलर, फ्रीज और वॉश बेसिन की सुविधा दी गई है।
8. सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे और एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए गए हैं।
9. इस कोच की छत में लगी कांच और घूमने वाली सीट के साथ बड़े शीशे वाली खिड़कियां यात्री के सफर को शानदार बनाएंगी। साथ ही इसमें सफर के दौरान आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।
बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, इस कोच के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करके और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोच की बुकिंग आप रेलवे स्टेशन से भी करा सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।