IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज,अब मात्र 6,390 रुपये में करें वैष्णो देवी यात्रा,जानिए पैकेज की डिटेल्स

Tripoto
8th Jun 2022
Photo of IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज,अब मात्र 6,390 रुपये में करें वैष्णो देवी यात्रा,जानिए पैकेज की डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है। इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए शानदार ट्रैवल ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Tour Package) के दर्शन कर सकते हैं। वो भी बहुत ही कम कीमत में। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर इस टूर पैकेज में और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज,अब मात्र 6,390 रुपये में करें वैष्णो देवी यात्रा,जानिए पैकेज की डिटेल्स by Smita Yadav

आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी मंदिर टूर पैकेज की सबसे खास बात ये है कि इसके द्वारा आप बहुत कम पैसों में ही दर्शन करने का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC ने सैलानियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) लॉन्च किया है, जिसमें सैलानियों को 3 रात और 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी का यह पैकेज 26 मई को दिल्ली से शुरू हो चुका है। इसका नाम "मातारानी राजधानी पैकेज" है। सैलानियों के लिए मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) की शुरुआती कीमत 6,390 रुपये है। अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 8,300 रूपये देने होंगे। अगर आप दो लोग यात्रा कर रहें हैं तो आपको 6,585 रूपये देने होंगे। साथ ही अगर आप तीन लोग यात्रा कर रहे हैं तो आपको 6,390 रूपये देने होंगे।इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए विद बेड 5,440 देने होंगे और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए विदआउट बेड 4,755 देने होंगे।

पैकेज में क्या है शामिल

माता वैष्णो देवी के इस पैकेज में सैलानियों को थर्ड एसी में ट्रैवल का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्हें दो ब्रेकफास्ट और एक लंच और डिनर मिलेगा। वहीं लोगों को होटल में स्टे भी मिलेगा।

कैसे कराएं बुकिंग

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको पैकेज की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप अपनी सुविधानुसार पैकेज बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads