आईआरसीटीसी आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार पैकेज लाते आ रही है लेकिन अगर हम बात करें इस पैकेज की तो यह पैकेज धार्मिक जगहों के दर्शन के लिए उम्दा है।
इस पैकेज में यात्रा 6 रात और 7 दिनों की रहेगी। साथ ही खाने और रहने की अच्छी सुविधा आईआरसीटीसी ही देगा। यह यात्रा 7 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और 13 अक्टूबर, 2022 तक रहेगी। यात्रा के लिए यात्री को रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग रहेगा। आपको बताते चलें कि यात्रा के दौरान यात्री का बीमा के साथ, बस की सुविधा नॉन एसी ही रहेगी।
आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी के साथ-साथ अमृतसर के दर्शन कराने के लिए एक शानदार पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी यह यात्रा रांची स्टेशन से 7 अक्टूबर, 2022 को शुरू करेगी। ट्रेन सबसे पहले कटरा पहुंचेगी और फिर वहीं से सभी श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए जाएंगे। इसी सफर के दौरान यात्रियों को जलियांवाला वाग और बाघा बॉर्डर भी घुमाया जाएगा।
किराया
इस पैकेज में प्रति व्यक्ति खर्च 12,330 रुपये आएगा। इस पैकेज में थर्ड एसी में प्रति व्यक्ति खर्च 28,362 रुपये आएगा। जबकि स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति खर्च 14,060 रुपये आएगा। वहीं, बजट क्लास स्लीपर में प्रति व्यक्ति खर्च 12,330 रुपये आएगा।
कितने दिन का होगा पैकेज
इस पैकेज का नाम- वैष्णोदेवी एंड अमृतसर दर्शन एक्स रांची (EZSD03) होगा।
जिसमें 6 रात और 7 दिन होंगे।
प्रस्थान करने की तारीख – 7 अक्टूबर, 2022 रहेगी।
क्लास – स्लीपर और थर्ड एसी
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह
बुकिंग की सुविधा
इस यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की इस वेबसाइट पर www.irctctourism.com लॉग ईन कर सकते हैं इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और अंचल कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।