नए साल में अगर आपका भी धार्मिक यात्रा करने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर जैसे कई स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस पैकेज में आपको कई खास पर्यटक स्थल भी घूमने को मिलेंगे। इस पैकेज के बारे में IRCTC ने ट्वीट और अपने ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर ही जानकारी दी है। अगर आपका भी प्लान है तो आप फटाफट पैकेज की पूरी डिटेल्स चेक कर लें।
पैकेज का नाम - उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णों देवी
ट्रैवलिंग मोड - भारत दर्शन ट्रेन
प्रस्थान का स्टेशन और समय - राजमुंदरी स्टेशन, 00.05 बजे
कितने दिन का होगा टूर - 8 रात और 9 दिन
टूर सर्किट - आगरा, मथुरा, माता वैष्णों देवी, अमृतसर और हरिद्वार
प्रस्थान की तारीख - 19 मार्च 2022
पैकेज का खर्च - 8510 रुपये प्रति व्यक्ति
कितना आएगा खर्च
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड कैटेगिरी के लिए आपको 8510 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा और कंफर्ट कैटेगिरी के लिए 10400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा 5 साल से छोटे बच्चे और 5 साल के बच्चे के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। इससे बड़े बच्चों के लिए पूरा किराया लगेगा।
पैकेज की जरूरी बातें-
1. इस टूर पैकेज में रहने की व्यवस्था धर्मशाला में होगी। इसमें आपको मल्टी शेयरिंग बेसिस पर रहने को मिलेगा।
2. खान में मॉर्निंग टी, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हर दिन 1 लीटर ड्रिकिंग वॉटर की बोतल मिलेगी।
3. इसके अलावा पैकेज में रोड ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी की सुविधा मिलेगी।
पैकेज कैसे बुक करें?
इस पैकेज के बारे में IRCTC ने ट्वीट और अपने ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर ही जानकारी दी है। आप इस पैकेज की बुकिंग के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।