इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चंडीगढ़, मनाली और शिमला के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज का नाम " "DELIGHTFUL HIMACHAL" है। 7 रात और 8 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 15 अप्रैल 2022 से होगी।
पैकेज की पूरी डिटेल्स
पैकेज का नाम: डिलाइटफुल हिमाचल (delightful himachal)
ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट
कितने दिन के लिए: 7 रात और 8 दिन
क्लास: कंफर्ट
तारीख: 15 अप्रैल 2022
मील प्लान: ब्रेकफास्ट और डिनर
कहाँ से: पटना
पैकेज में क्या है शामिल
दोस्तों, IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए हिमाचल के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है। 15 अप्रैल को पर्यटक पटना हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। यहाँ एक दिन रुकने के बाद अगले दिन यात्री सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे। शिमला पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद पर्यटक शिमला के निकट एक हिल स्टेशन कुफरी के लिए रवाना होंगे। शाम को सभी पर्यटक कुफरी के दर्शन कर के मॉल रोड शिमला के लिए लौटेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद यात्री मनाली के लिए रवाना होंगे। मनाली पहुंचने के बाद पर्यटक होटल में चेक इन करेंगे। होटल में रात्रि विश्राम करने के बाद यात्री अगली सुबह नाश्ते के बाद मनाली के लिए रवाना होंगे। मनाली में यात्री हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर स्नान, वन विहार, तिब्बती मठ और क्लब हाउस जैसी जगहों का भ्रमण करेंगे। अगले दिन यात्री रोहतांग दर्रे और अटल सुरंग के लिए रवाना होंगे। यात्री रोहतांग दर्रे से मनाली वापस जाते समय सोलंग घाटी की भी यात्रा करेंगे। फिर अगले दिन यात्री मनाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
पैकेज कलास- कंफर्ट
1. अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 50900 रूपये देने होंगे।
2. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 35500 रूपये देने होंगे।
3. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 33170 रूपये देने होंगे।
4. चाइल्ड विथ बेड (2 से 11 साल) के लिए आपको 12150 रूपये देने होंगे।
पैकेज की खास बातें
1. यात्री को पटना से चंडीगढ़ आने जाने की फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाएगी।
2. इसके बाद शिमला और मनाली जाने की AC बस की सुविधा भी मिलेगी।
3. इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट डिनर की भी सुविधा दी जाएगी।
4. हर जगह रुकने के लिए होटल बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी।
5. इसके अलावा आपको पटना एयरपोर्ट पर बोर्डिंग और डी बोर्डिंग में भी मदद दी जाएगी।
पैकेज की बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, आपको बता दूं कि इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करना होगा। और पैकेज की डिटेल्स चेक कर आप अपना पैकेज आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुक कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।