दोस्तों, अगर आप भी किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज की जानकारी लेकर आए हैं आपको बता दूं कि आईआरसीटीसी एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। जिस पैकेज में आप बेहद कम कीमत में तिरुपति घूम सकते हैं। और एक धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। तो आइए जानते है पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
1. पैकेज का नाम- Tirupati Devasthanam
2. ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट।
3. डेस्टिनेशन कवर्ड- भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती।
4. टूर की तिथि- 15 मई 2022 और 28 मई 2022
5. क्लास- कंफर्ट।
कितना आएगा खर्च
दोस्तों, इस पैकेज में आपको सिंगल व्यक्ति के लिए 20,750 रुपए, डबल व्यक्ति के लिए 18,890 रुपए प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 18,780 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 17,360 रुपए, चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 17,090 और 2 से 4 वर्ष तक के बच्चों के लिए 15,720 रुपए किराया लगेगा।
पैकेज में क्या मिलेगा
1. पैकेज में आपको आने-जाने की फ्लाइट मिलेगी जिससे आपको यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
2. यात्रा के दौरान खाने की पूरी व्यवस्था मिलेगी।
3. तिरुपति पहुंच कर वहाँ एक रात रुकने की व्यवस्था मिलेगी।
4. यात्रा के दौरान आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की भी पूरी सुविधा मिलेगी।
5. यात्रा के दौरान आपको बालाजी स्पेशल एंट्री दर्शन टिकट भी मिलेगा।
सफर की शुरुआत कहाँ से होगी ?
दोस्तों, इस पैकेज में पहले दिन आपको दिल्ली से चेन्नई जाना पड़ेगा। फिर यात्रा के दूसरे दिन आपको तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा। फिर वहाँ से वापस आपको चेन्नई आना होगा। यहाँ से आपको वापसी की फ्लाइट मिल जाएगी। इस पैकेज में Hotel Fortune Kences या Hotel Renest Tirupati और उसके लेवल के होटल में रहने की व्यवस्था होगी। जिसके लिए आपको अलग से कोई भी पैसा नहीं देना होगा। ये सभी खर्च पैकेज में शामिल है।
कैसे करें पैकेज बुक?
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए और पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। जहाँ से आपको पैकेज की पूरी डिटेल्स मिल जायेगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।