IRCTC द्वारा करें 25 दिसंबर को तिरुपति के दर्शन, फ्री में फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करे डिटेल्स

Tripoto
13th Dec 2021
Photo of IRCTC द्वारा करें 25 दिसंबर को तिरुपति के दर्शन, फ्री में फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करे डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

इस बार क्रिसमस 2021 पर अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको IRCTC के एक खास पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सिर्फ 2 दिन की यात्रा करनी है। इस सफर में आपको तिरुपति देवस्थानम के दर्शन कराएं जाएंगे। इसके अलावा आपको रास्ते में भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती भी घूमने का मौका मिलेगा। आइए आपको इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

पैकेज का नाम - तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Devasthanam)

ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट द्वारा।

डेस्टिनेशन कवर्ड - भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती।

क्लास - कंफर्ट

होटल का नाम - होटल राज पार्क और होटल फॉर्च्यून केन्स।

कुल सीट - 20

सफर की तारीख - 25 दिसंबर 2021

कितना है किराया

अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 19,390 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 15,840 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,370 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

बच्चों का कितना लगेगा किराया

अगर बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए आपको 13,995 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 13,720 रुपये और 2 से 4 साल तक के बच्चे के लिए 11,510 रुपये खर्च करने होंगे।

पहला दिन

इस सफर में आपको पहले दिन दिल्ली से चेन्नई जाना है। आप 08:35 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे और 11:30 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे। यहाँ से आपको तिरुपति जाना होगा। रास्ते में आपको श्री कालहस्ती मंदिर के दर्शन कराएं जाएंगे। इसके बाद में आपको होटल में चेक इन कराया जाएगा। वहीं, शाम को भगवान श्री वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती देवी के मंदिर के दर्शन करने होंगे। इसके बाद में वापस होटल आना होगा और रात को आपको खाना खाकर यहीं रुकना होगा।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह के नाश्ते के बाद भगवान बाला जी के दर्शन के लिए तिरुमाला (22 किलोमीटर) की यात्रा करनी है। इसके बाद में बालाजी के दर्शन करने हैं और वहाँ से वापस होटल में आ जाना है। शाम को होटल से चेक आउट करें और चेन्नई हवाई अड्डे के लिए जाना होगा। आपकी चेन्नई हवाई अड्डे से शाम को 19:45 बजे उड़ान भरनी है और 22:45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें

पैकेज की अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads