IRCTC लाया तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स

Tripoto
2nd Jul 2022
Photo of IRCTC लाया तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। इंडियन रेलवे आपके लिए दक्षिण दर्शन का खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको दक्षिण की सैर करने का मौका मिलेगा। जिसमें आपको तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मौका मिलेगा। इसमें आपको कंफर्ट, स्टैंडर्ड और बजट तीनों ही क्लास के ऑप्शन भी मिलेंगे। तो आइए जानते हैं पैकेज कि पूरी डिटेल्स क्या हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC लाया तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम - दक्षिण दर्शन यात्रा

2. डेस्टिनेशन कवर्ड - तिरुपति - रामेश्वरम - मदुरै - कन्याकुमारी

3. ट्रैवलिंग मोड - स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

4. डिपार्चर - मुंबई क्लास - कंफर्ट/ स्टैंडर्ड/बजट

5. तारीख - 17 सितंबर 2022

6. बोर्डिंग - डीबोर्डिंग प्वाइंट - मुंबई (CSMT) - कल्याण - पुणे - सोलापुर।

7. पैकेज की अवधि - 7 रातें और 6 दिन

कितना आएगा ट्रिप का खर्च?

दोस्तों अगर इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो कंफर्ट क्लास का किराया 23,950 रुपये प्रति व्यक्ति है। और स्टैडर्ड क्लास का 15,650 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा। इसके अलावा अगर आप बजट क्लास की बुकिंग करते हैं तो आपको 13,950 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।

पैकेज में मिलेंगी क्या सुविधाएं?

कंफर्ट क्लास-

1. इस पैकेज में आपका टिकट 3 एसी क्लास में होगा।

2. साथ ही आपको स्टैंडर्ड इकोनॉमी एसी रूम की सुविधा मिलेगी।

3. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा।

4. इस पैकेज में आपको 2 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन दी जायेंगी।

5. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जायेंगी।

स्टैंडर्ड क्लास-

1. इस पैकेज में आपका टिकट स्लीपर क्लास में होगा।

2. जिसमे आपको स्टैंडर्ड इकोनॉमी NAC रूम की सुविधा मिलेगी।

3. ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा

4. इस पैकेज में आपको 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगी।

5. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जायेंगी।

बजट क्लास-

1. इस पैकेज में आपका टिकट स्लीपर क्लास में होगी।

2. पैकेज में आपको धर्मशाला या फिर हॉल में रहने की सुविधा मिलेगी।

3. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा।

4. इस पैकेज में आपको 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगी।

5. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जायेंगी।

इन चीजों के लिए करना होगा अलग भुगतान

1. दोस्तों इस पैकेज में हर जगह की एंट्री फीस के लिए आपको खुद पैसे देने होंगे।

2. अगर आपलोग को स्पेशल दर्शन की फीस भी खुद देनी पड़ेगी।

3. अगर आप कैमरा लेकर जातें हैं तो आपको कैमरे का चार्ज खुद देना पड़ेगा।

4. लॉन्ड्री, दवाई और पर्सनल चीजों का खर्च भी आपको खुद उठाना पड़ेगा।

5. टूर गाइड के लिए भी आपको पैसे देने पड़ेंगे।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों IRCTC के इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। और वहाँ से आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads