![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/TripDocument/1656314598_photo_1552465011_b4e21bf6e79a.jpeg)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन हमेशा से ही रेल्वे को नई ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने के लिए जुटा हुआ है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन निरंतर आए दिन घूमने के नए नए धांसू प्लान ले कर आ रहा है।
![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1656314648_1656314632471.jpg.webp)
![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1656316321_1656316305929.jpg.webp)
आईआरसीटीसी इस बार थाइलैंड घूमने का धांसू प्लान ले कर आया है। इस पैकेज का नाम इंडिपेंडेंस डे स्पेशल थ्रिलिंग थाइलैंड है। अगर आप इस पैकेज के तहत थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो बता दें आपको कोलकाता से फ्लाइट के जरिए थाईलैंड ले जाया जाएगा।
पैकेज की जानकारी
यह पैकेज 6 रात और 5 दिन का होगा। इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त से होगी। इस पैकेज में आपको बैंकाक और पटाया के पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा। इस पैकेज के लिए आपको 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1656316342_1656316334623.jpg.webp)
महत्तवपूर्ण जरूरी खास बात
आईआरसीटीसी के प्लान पर जाने से पहले आपको कोरोना की दोनों डोज का सर्टिफिकेट लगाना होगा। इस पैकेज पर जाने से पहले आपको आपके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने की जरूरी होनी चाहिए।
![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1656316624_1656316600658.jpg.webp)
![Photo of आईआरसीटीसी लाया है थाइलैंड में घूमने का धांसू प्लान by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1656316665_1656316643600.jpg.webp)
अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की इस वेबसाइट irctctourism.com पर चेक कर सकते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें