IRCTCलाया शानदार टूर पैकेज,गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका,जानिए डिटेल्स यहाँ

Tripoto
1st Jun 2022
Photo of IRCTCलाया शानदार टूर पैकेज,गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका,जानिए डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

कोविड महामारी के कम होने के बाद एक तरफ जहाँ आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए (IRCTC) ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में टूर पैकेज का संचालन कर रहा है। वहीं पर्यटकों के लिए IRCTC इस बार विदेश यात्रा के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज भी लेकर आया हैं। आईआरसीटीसी कोविड महामारी के बाद थाईलैंड (Thailand) का पहला विदेश टूर आयोजित कर रहा है। तो अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में यदि थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर है। जिसमें आपको विदेश यात्रा करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTCलाया शानदार टूर पैकेज,गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका,जानिए डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

आईआरसीटीसी की ओर से थाईलैंड हवाई यात्रा के लिए पहली उड़ान लखनऊ से भरी जाएगी। ये टूर पैकेज 23 से 28 जुलाई व 19 से 25 अगस्त तक होगी। यह टूर 5 रात और 6 दिन का है। इस यात्रा में 35 पर्यटक एक ग्रुप में जाएंगे।

टूर के दौरान मिलने वाली सुविधाएं और किराया

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। और दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी। वहीं, एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराया 69,850 होगा।

थाईलैंड में इस स्थानों की कराई जाएगी सैर

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत पटाया में अल्काजार शो, कोरल आइलैंड और नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्रया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क आदि टूरिस्ट पॉइंट की सैर कराई जाएगी। यात्रियों के लिए लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) होते हुए कोलकाता के लिए उड़ान और बैंकॉक से दिल्ली होते हुए लखनऊ के लिए यात्रा की व्यवस्था टूर पैकेज के तहत की जाएगी।

बुकिंग के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट

इस यात्रा में जाने के लिए आपके पास प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें मूल दस्तावेज होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए और बुकिंग के लिए आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो जो 3 महीने से अधिक पुरानी ना हो। साथ ही बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर होने चाहिए।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपको लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करना होगा। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा आप इस बेहतरीन पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads