IRCTC के खास पैकेज के जरिए अब करें, दक्षिण भारत की सैर, जानिए यात्रा की पूरी डिटेल्स

Tripoto
11th Apr 2022
Photo of IRCTC के खास पैकेज के जरिए अब करें, दक्षिण भारत की सैर, जानिए यात्रा की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जैसे आपको पता ही हैं, कि अब अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कुछ ही दिनों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। और गर्मियों की छुट्टियों में बहुत से लोग कही घूमने जाने का प्लान भी बनाने लगते हैं तो अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। रेलवे देश में आजादी के अमृत महोत्सव और "देखो अपना देश" प्रोग्राम के तहत आईआरसीटीसी "दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर" पैकेज (Dakshin Bharat Yatra Ex Gorakhpur) पेश किया गया है। इस पैकेज को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लेकर आया है।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC के खास पैकेज के जरिए अब करें, दक्षिण भारत की सैर, जानिए यात्रा की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज के जरिए आप साउथ इंडिया की यात्रा कर सकते हैं. पैकेज में दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर जैसे तिरूवनन्तपुरम, तिरूपति, रामेश्वरम आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज का आनंद उठा सकते हैं।

इन स्थानों के दर्शन करने का मिलेगा मौका-

1. तिरूपति-श्री पद्मावती मन्दिर, कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, इस्कॉन मन्दिर।

2. रामेश्वरम-रामनाथ स्वामी मन्दिर।

3. मदुरई-मीनाक्षी मन्दिर।

4. तिरूवनन्तपुरम-पद्मनाभम् मन्दिर।

दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज की खास बातें-

1. दोस्तों, यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का होगा।

2. जिसमें आप दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक शहर धूम सकते हैं।

3. बोर्डिंग/डीबोर्डिंग-गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से हो सकता हैं।

4. इस टूर पैकेज में आप स्पेशल टूर पैकेज ट्रेन से ट्रैवल कर सकते हैं।

5. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है

6. दोस्तों, यह पैकेज 28 अप्रैल से लेकर 8 मई तक चलेगा।

7. ये पैकेज तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई और तिरूवनन्तपुरम आदि जगहों को कवर करता हैं।

8. दोस्तों इस पैकेज के कीमत की बात करें तो स्लीपर क्लास के लिए 20,440 रुपये और 3 एसी क्लास का शुल्क 28,750 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।

9. इस पूरी यात्रा में आपको जगह-जगह रुकने के लिए धर्मशाला की सुविधा मिलेगी।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, इस पैकेज के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। और अगर आप भी इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं या और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। या फिर www.irctctourism.com पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads