आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन नाम का एक शानदार खास पैकेज लेकर आया है

Tripoto
29th Jun 2022
Photo of आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन नाम का एक शानदार खास पैकेज लेकर आया है by Sachin walia
Day 1

आईआरसीटीसी आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार पैकेज घूमने के लिए लेकर आ रहा है। इस बार फिर आईआरसीटीसी घुमक्कड़ी लोगों के लिए दक्षिण दर्शन नाम का यह खास पैकेज लेकर आया है।

Photo of आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन नाम का एक शानदार खास पैकेज लेकर आया है by Sachin walia

यह पैकेज 8 दिन और 7 रात का रहेगा। इस पैकेज में आपको वो सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी जिसका घुमक्कड़ी लोगों को सफर के दौरान जरूरत होती है। जिसमें आपको रहने और खाने की सुविधा भी दी जा रही है। कोच क्लास के मामले में इसे तीन भागों में बांटा गया है कंफर्ट, स्टैंडर्ड और बजट। तो चलिए आपको इस पैकेज की पूरी जानकारी देते हैं।

दक्षिण दर्शन पैकेज की विस्तृत जानकारी

पैकेज का नाम- दक्षिण दर्शन यात्रा

पैकेज की अवधि- 7 रात और 6 दिन रहेगी।

ट्रेवल मोड- ट्रेन

कहाँ कहाँ घुमाया जाएगा

तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई और कन्याकुमारी

Photo of आईआरसीटीसी दक्षिण दर्शन नाम का एक शानदार खास पैकेज लेकर आया है by Sachin walia

बोर्डिंग की सुविधा

मुंबई, कल्याण, पुणे और सोलापुर

तारीख- 17 सितंबर 2022

खर्चा आएगा

इस पैकेज को सभी केटेगरी यात्रियों को देखकर ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिसमें कंफर्ट क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 23,950 रुपए देना होगा। स्टैडर्ड क्लास का 15,650 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं बजट क्लास के लिए प्रति यात्री 13,950 रुपए किराया देना होगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

बजट श्रेणी

ट्रेन स्लीपर क्लास

1) धर्मशाला या हॉल में रहने की सुविधा

2) ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

3) 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

4) ट्रैवल इंश्योरेंस

स्टैंडर्ड श्रेणी

स्लीपर क्लास से ट्रेन की यात्रा होगी

1) स्टैंडर्ड इकोनॉमी एनएसी रूम की सुविधा

2) ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

3) 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

4) ट्रैवल इंश्योरेंस

कंफर्ट श्रेणी

थर्ड एसी क्लास की ट्रेन टिकट

1) स्टैंडर्ड इकोनॉमी एसी रूम की सुविधा

2) ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

3) 2 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

4) ट्रैवल इंश्योरेंस

इसमें आपको स्वयं खर्च करना होगा

हर जगह की एंट्री फीस

1) स्पेशल दर्शन की फीस

2) कैमरे का चार्ज

3)लॉन्ड्री, दवाई और पर्सनल चीजों का खर्च

4) टूर गाइड

5) खच्चर और हेलीकॉप्टर

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads