IRCTC आपके लिए लाया है सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया और पूरी डिटेल्स

Tripoto
30th Nov 2022
Photo of IRCTC आपके लिए लाया है सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया और पूरी डिटेल्स by Hitendra Gupta

नवरात्र और दिवाली-छठ के त्योहारी मौसम के बाद अगर आप विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार पैकेज लेकर आया है। सिंगापुर-मलेशिया पास होने के कारण भारतीय लोगों लिए पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। भारत से काफी संख्या में लोग सिंगापुर-मलेशिया घूमने जाते हैं। कोरोना महामारी के बाद लोग घर से निकल कर पर्यटन स्थलों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ऐसे में IRCTC का यह खास टूर पैकेज आपको रिफ्रेश करने के लिए ही बनाया गया है।

Photo of IRCTC आपके लिए लाया है सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया और पूरी डिटेल्स by Hitendra Gupta

IRCTC Tour का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इसमें आपको क्वालालंपुर और सिंगापुर के पर्यटक स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा। दिल्ली से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए आपको इकॉनोमी क्लास फ्लाइट से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। यानी आप दिल्ली से क्वालालंपुर फ्लाइट से जाएंगे और फिर वहां से सिंगापुर एसी बस से जाकर दिल्ली फ्लाइट से वापस आएंगे।

सौजन्य- मलेशिया टूरिज्म

Photo of Federal Territory of Kuala Lumpur, Kuala Lumpur by Hitendra Gupta

जहां तक आईआरसीटीसी टूर पैकेज की बात है। अकेले यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1,26,000 रुपये, जबकि दो या तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1,06,800 रुपये देने होंगे। इस पैकेज में जाने और आने के लिए फ्लाइट टिकट और रहने-खाने-पीने की सुविधा शामिल है। इस टूर के दौरान आपको 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा। यात्रा के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी मिलेगी।

सौजन्य- मलेशिया टूरिज्म

Photo of IRCTC आपके लिए लाया है सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया और पूरी डिटेल्स by Hitendra Gupta

आईआरसीटीसी के इस टूर में आपको क्वालालंपुर में बातू गुफाएं, पुत्रजाया सिटी टूर, क्वालालंपुर सिटी टूर, पेट्रोनास ट्विन टावर देखने का मौका मिलेगा जबकि सिंगापुर में आप सिंगापुर फ्लायर, मर्लिन पार्क, सुप्रीम कोर्ट, सिटी हॉल और सेंटोसा आइलैंड का आनंद ले सकते हैं।

सौजन्य- सिंगापुर टूरिज्म

Photo of IRCTC आपके लिए लाया है सिंगापुर-मलेशिया घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया और पूरी डिटेल्स by Hitendra Gupta

अगर आप दिल्ली की भागदौड़ वाली जिंदगी से अलग कुछ लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। पैकेज का कोड NDO21 है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO21

तो लीजिए सिंगापुर-मलेशिया पैकेज का आनंद। शुभ यात्रा।

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads