अगर शिरडी जाने का है प्लान, तो IRCTC का ये बेहतरीन टूर पैकेज करेगा आपका काम आसान

Tripoto
15th Apr 2022
Photo of अगर शिरडी जाने का है प्लान, तो IRCTC का ये बेहतरीन टूर पैकेज करेगा आपका काम आसान by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको दिल्ली से शिरडी की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह हैं कि इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यह पैकेज सिर्फ एक दिन का होगा। तो अगर आप भी गर्मियों में अपने वीकेंड पर मिलने वाली एक छुट्टी में कही घूमने जाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC का यह पैकेज सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।

शिरडी के लिए एयर पैकेज की डिटेल्स

Photo of अगर शिरडी जाने का है प्लान, तो IRCTC का ये बेहतरीन टूर पैकेज करेगा आपका काम आसान by Smita Yadav

1. कितने दिन का होगा टूर - 1 रात और 2 दिन

2. डेस्टिनेशन कवर्ड - दिल्ली-शिरडी-दिल्ली

3. जाने की तारीख - 23 अप्रैल 2022 और 14 मई 2022

4. पैकेज की कॉस्ट - 15760 रुपये प्रति व्यक्ति

5. रहने के लिए होटल - Hotel Sai Shri

6. ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट

7. क्लास - डीलक्स

शिरडी टूर कब से शुरू

दोस्तों, अगर आपका एक दिन की ट्रिप पर जाने का मन है तो यह बेस्ट टूर पैकेज है, जिसमें आप शनिवार को निकलेंगे और रविवार रात तक आपकी वापसी हो जाएगी। इस पैकेज के पहले दिन आपको मील में लंच और डिनर मिलेगा, वहीं टूर के दूसरे दिन ब्रेकफास्ट मिलेगा। वहीं इस ट्रिप के डिटेल्स की बात करें तो यह एक रात दो दिन का टूर है, जो दिल्ली से शिरडी और शिरडी से दिल्ली तक का है। इस टूर की तारीख है 23 अप्रैल 2022 और 14 मई 2022

कितना होगा किराया

किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 16,970 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 15,960 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चे (चाइल्ड विद वर्थ) के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति और चाइल्ड विदआउट वर्थ के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं आपको यहाँ रहने के लिए होटल जो मिलने वाला है उसका नाम है होटल साईं श्री। साथ ही डीलक्स क्लास यात्रा को फ्लाइट से किया जाएगा।

पैकेज में सुविधाएं

1. IRCTC ने इस पैकेज को दो दिन के लिए शेड्यूल किया है। पहला 23 अप्रैल 2022 और दूसरा 14 मई 2022

2. इस पैकेज में दिन में 12 बजें 23 अप्रैल को फ्लाइट से दिल्ली से शिरडी पहुंचेंगे।

3. इसके बाद उन्हें शानदार होटल में स्टे करने का मौका मिलेगा।

लंच के बाद शनि शिंगणापुर जाकर भी दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद शाम तक वापस आकर रात भर होटल में रुके सुबह शिरडी के दर्शन करने श्रद्धालु जा सकते हैं।

4. दर्शन करने के बाद लंच और फिर फ्लाइट से दिल्ली से वापस आ जाएंगे।

कैसे करें बुकिंग

आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। यहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी मिलेगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads