इंडियन रेलवे आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आईआरसीटीसी गर्मियों में आपके लिए शिमला, मनाली जैसी ठंडी जगहों पर घूमने का एक खास मौका लेकर आया है जहाँ आप मई में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को शिमला, मनाली जैसी जगह घूमने जाकर मजा ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको कई ठंडी और सुंदर जगह घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम - दिल्ली के साथ शिमला मनाली चंडीगढ़।
कितने दिन का होगा टूर - 7 रात - 8 दिन।
प्रस्थान की तारीख - 9 मई 2022
डेस्टिनेशन कवर्ड - चंडीगढ़, शिमला, मनाली
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
एयरपोर्ट पहुंचने का समय - 9 मई 2022 - 9:15 बजे, कोच्चि एयरपोर्ट
वापसी की तारीख - 16 मई 2022
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के किराए की बात की जाए तो ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 40,280 रुपये प्रति व्यक्ति है। डबल ऑक्युपेसी का किराया 42,730 रुपये प्रति व्यक्ति है और सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 58,570 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड विद बैड 33,250 रुपये प्रति बच्चा है। इसके अलावा चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 31,750 रुपये प्रति बच्चा है।
रहने की क्या होगी व्यवस्था?
ठहरने की बात की जाए तो 2 रात शिमला, 3 रात मनाली, 1 रात चंडीगढ़ और 1 रात दिल्ली में रहने की व्यवस्था होगी।
पैकेज में क्या है शामिल
1. नाश्ता और 7 रात का खाना।
2. वाहन द्वारा एसआईसी के आधार पर यात्रा कार्यक्रम के अनुसार जाने की व्यवस्था।
3. आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं।
4. उपरोक्त सेवाओं के लिए चालक भत्ता, टोल, पार्किंग और सभी टैक्स लागू।
पैकेज में क्या नहीं है शामिल
1. सभी प्रवेश शुल्क/टिकट, स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क, नौका विहार शुल्क आदि।
2. अटल सुरंग पर वाहन शुल्क और सोलंग घाटी से परे वाहन शुल्क।
3. व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च जैसे टेलीफोन शुल्क, पोर्टरेज, कपड़े धोने का खर्च, वाइन, मिनरल वाटर आदि।
4. विमान किराया, हवाईअड्डा कर, ईंधन अधिभार में कोई वृद्धि।
पैकेज बुकिंग कैसे करें?
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। और यह बेहतरीन पैकेज बुक कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।