IRCTC के नए पैकेज के साथ घूमिए शिमला-मनाली, जानिए कितने का है ये बेहतरीन एयर टूर पैकेज

Tripoto
15th Sep 2021
Photo of IRCTC के नए पैकेज के साथ घूमिए शिमला-मनाली, जानिए कितने का है ये बेहतरीन एयर टूर पैकेज by Smita Yadav
Day 1

अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लाया है। इसमें आपको शिमला-मनाली घूमने का मौका मिलेगा वो भी काफी किफायती रेट पर, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने शिमला-मनाली के लिए एक पैकेज निकाला है। इस पैकेज का नाम "एसेंस ऑफ हिमालया" (Essence of Himalaya) है। ये टूर ट्रेन से नहीं फ्लाइट के जरिए होगा। अक्सर शिमला, मानली जैसे जगहों का नाम सुनते ही हम एक अलग दुनिया में चले जाते हैं, ऐसी दुनिया जो बिल्कुल अलग हो, जहाँ सुकून हो, जहाँ कुदरत की दिए अनमोल तोहफे को जिया जा सके। जहां हर ओर पहाड़, नदी हरियाली नजर आए, जहाँ पहाड़ों में बसे जीवन को करीब से देखा जाए। तो, अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो इस पैकेज से जुड़े डिटेल ज़रूर जान लें।

ये भी पढ़िएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल

गुवाहाटी से होगी शुरुआत

Photo of IRCTC के नए पैकेज के साथ घूमिए शिमला-मनाली, जानिए कितने का है ये बेहतरीन एयर टूर पैकेज by Smita Yadav

आईआरसीटीसी के मुताबिक यह टूर गुवाहाटी से शुरू होकर दिल्ली के बीच चलेगा। 6 रातें और 7 दिनों वाला ये टूर पैकेज 9 अक्टूबर से शुरू होगा। गुवाहाटी से फ्लाइट सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर डिपार्ट कर दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी जाएगी और शाम 5 बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी लैंड किया जाएगा।

कितना आएगा खर्च

प्रति व्यक्ति खर्च 38,590 रुपये तो दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 29,530 रुपये देना होगा। इसके अलावा तीन लोगों के लिए ग्रुप बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 28,840 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा बच्चों की बात की जाए तो अगर 5 से 11 साल का बच्चा है तो (चाइल्ड विद बैड) 26220 रुपये खर्च होंगे। वहीं, अगर बच्चा 2 से 4 साल का है तो (चाइल्ड विदआउट बैड) 23710 रुपये खर्च होंगे।

यात्रा कार्यक्रम

7 दिन की इस यात्रा में आपको पहले दिन दिल्ली से मनाली ले जाया जाएगा। यहाँ आपके रहने और खाने की सभी व्यवस्था पहले से ही होगा। अगले दिन आपको मनाली में हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड जैसी कई जगह घूमने का मौका मिलेगा। डिनर और आपका रहने का इंतजाम मनाली में होगा। तीसरे दिन भी आपको मनाली ही घुमाया जाएगा। चौथे दिन मनाली से शिमला के लिए निकलना है। पांचवे दिन आपको कुफरी में घूमने, रहने और खाने को मिलेगा। छठे दिन आपको शिमला से मनाली लाया जाएगा और सातवें दिन यानी 15 अक्टूबर को दिल्ली से गुवाहटी का सफर करना होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं होगा

इस पैकेज को लेने से पहले आपका जानना जरूरी है कि IRCTC के इस पैकेज में टिप्स, मिनरल वाटर का खर्च, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री और पर्सनल खर्च शामिल नहीं होगा। यात्रियों के स्टिल/वीडियो कैमरे का शुल्क, स्मारकों में जाने के लिए लगने वाले प्रवेश शुल्क भी इस पैकेज का हिस्सा नहीं होंगे। टूर के दौरान अगर आप लाइट एंड साउंड शो देखते हैं तो इसका खर्च आपको ही उठाना होगा।

इस पैकेज की और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads