IRCTC का खास पैकेज, अब Royal Enfield से घूमें ये खूबसूरत जगह, फ्री में मिलेगी बाइक समेत कई सुविधाएँ

Tripoto
23rd Sep 2021
Photo of IRCTC का खास पैकेज, अब Royal Enfield से घूमें ये खूबसूरत जगह, फ्री में मिलेगी बाइक समेत कई सुविधाएँ by Smita Yadav

कोरोना का असर कम होने के बाद IRCTC लगातार घूमने के लिए बेहतरीन ऑफर दे रहा है। IRCTC के अलग-अलग ऑफर के जरिए आप पूरा भारत बहुत ही कम पैसे में घूम सकते हैं। इसके साथ ही आपको कई खास सुविधाएं बिल्कुल फ्री मिलेंगी। यहाँ हम आपको IRCTC के उस खास ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको पूरा मेघालय घूमने का मौका मिल रहा है। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में जाकर वहाँ के खूबसूरत गांवों में घूमना हर टूरिस्ट का सपना होता है। और आपका भी अगर ऐसा कोई सपना है तो अब आप काम बजट में उसे पूरा कर सकते है। जिसके लिए आपको इस टूर पैकेज में रॉयल इनफील्ड बाइक भी मिलेगी, जिसकी मदद से आप बाइक पर मेघालय की खुबसूरती देख सकेंगे और आपको इसके लिए अलग से पैसा भी नहीं देना पड़ेगा।तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन पैकेज की डिटेल्स क्या हैं।

पैकेज का नाम – एनिग्मेटिक मेघालय एडवेंचर पैकेज (Enigmatic Meghalaya Adventure Package)

Photo of IRCTC का खास पैकेज, अब Royal Enfield से घूमें ये खूबसूरत जगह, फ्री में मिलेगी बाइक समेत कई सुविधाएँ 1/1 by Smita Yadav
Day 1

कौन-सी डेस्टिनेशन होंगी कवर – शिलॉन्ग – चेरापूंजी- श्नोंगपेडेंग (डाउकी)

कितने दिन का होगा टूर – 6 रात/7 दिन

टूर की तारीख 13.11.2021 से 19.11.2021

नंबर ऑफ सीट – 10

मील प्लान सभी मील और रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिलेगी

ट्रैवलिंग मोड – गुवाहाटी – शिलांग – चेरापूंजी – शोंगपडेंग – गुवाहाटी के लिए सेल्फ ड्रायव मोटरसाइकिल मिलेगी।

क्या है पैकेज का किराया

इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए आपको 44, 640 रुपये देने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए 38, 320 रुपये देने होंगे।

यात्रा कार्यक्रम

ये यात्रा गुवाहाटी से शुरू होगी। मोटरसाइकिल के लिए फ्यूल भी आपको प्रोवाइड कराया जाएगा। Riders और pillion riders को हेलमेट, नी गार्ड्स, राइडिंग ग्लव्स, राइडिंग जैकेट्स और दूसरे सेफ्टी गैजेट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं राइडर्स के साथ साथ एक मल्टी यूटिलिटी व्हिकल भी चलेगा, जो इमरजेंसी में बाइक राइडर्स को असीस्ट करेगा।

पैकेज में क्या-क्या है शामिल

1. स्टैंडर्ड कैटेगरी का होटल मिलेगा,जहाँ होटल/रिजॉर्ट उपलब्ध नहीं है, वहाँ परमानेंट कैंपिग की सुविधा मिलेगी।

2. ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर समेत सभी मील के साथ रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा।

3. अच्छी कंडीशन वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल मिलेगी। तेल का खर्च भी नहीं लगेगा।

4. बाइक के साथ हेलमेट, नी गार्ड, दस्ताने और सेफ्टी राइडिंग जैकेट भी मिलेगी।

5. रोड ट्रिप के दौरान बेसिक पुर्जों और उपकरणों के साथ मैकेनिक की भी सुविधा मिलेगी।

6. यात्रा के लिए चालक और ईंधन के साथ एमयूवी बैक अप वाहन भी मिलेगा।

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से करा सकते हैं बुकिंग

दोस्तों, इस ट्रिप का सबसे मुख्य आकर्षण रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल है, जो आपको यात्रा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। मेघालय ट्रिप के लिए बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से करा सकते हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads