खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा

Tripoto
10th May 2022
Photo of खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा by Sachin walia
Day 1

रेल्वे निरंतर अपने कार्य को बढ़ावा देते आ रहा है और समय समय पर कुछ ना कुछ बिस्तार कर रहा है जिससे यात्रियों को सफर के दौरान कोई भी परेशानी का सामना ना करने पड़े। ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को आज एक और सौगात मिलने वाली है। यह सौगात है लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर रेलगाड़ी की। भारतीय रेलवे ने IRCTC 3 साल बाद 10 मई 2022 से इसे (AC Double Decker Train) फिर से चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन के शुरू होने से गर्मी में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन अभी सप्‍ताह में केवल चार दिन ही चलेगी। इससे पहले यह छह दिन चला करती थी।

Photo of खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा by Sachin walia
Photo of खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा by Sachin walia

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, यह डबल डेकर ट्रेन सप्‍ताह में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार के आठ, जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच समेत कुल 10 कोच होंगे। रेलवे का कहना है कि लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच ट्रेन संख्या 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन को चलाया जाएगा।

ट्रेन का टाइम टेबल

Photo of खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा by Sachin walia
Photo of खुशखबरी, IRCTC अब फिर से लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाएगा by Sachin walia

ट्रेन नंबर 12583 दिनांक 10.05.2022 से आगामी सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 पर रवाना होगी। फिर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर दिनांक 10.05.2022 से आगामी सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे रवाना होगी।

इस ट्रेन (Double Decker Train) के शुरू होने से गर्मी में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अपने सफर की कहानियाँ हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Further Reads