दोस्तों, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोणार्क, पुरी और वाराणसी के लिए एक शानदार पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज का नाम "RAMJANAMBHOOMI DARSHAN & PURI-GANGASAGAR YATRA ALONGWITH KOLKATA EX.AGRA" है। यह पैकेज 9 रात और 10 दिन का हैं। और इस बेहतरीन पैकेज का आनंद आप 21 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच उठा सकते हैं।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम : "RAMJANAMBHOOMI DARSHAN & PURI-GANGASAGAR YATRA ALONGWITH KOLKATA EX.AGRA"
ट्रैवलिंग मोड : ट्रेन
कितने दिन के लिए : 9 रात और 10 दिन के लिए
क्लास : कंफर्ट
तारीख : 21 मार्च से 30 मार्च 2022
मील प्लान : ब्रेकफास्ट और डिनर
कहाँ से : आगरा
कितना किराया लगेगा
9 रात और 10 दिन के इस पैकेज के लिए मात्र 9450/- रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। साथ ही इस स्पेशल ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर और लखनऊ से भी उपलब्ध हैं।
पैकेज में क्या है शामिल?
इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन शामिल किया गया है। साथ ही स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। और भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जाएगी।
किन जगहों पर घुमाया जायेगा
इस यात्रा में आपको जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ मन्दिर के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी के दर्शन कराए जायेंगे। साथ ही यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता) पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कराए जायेंगे।
बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर क्लिक करना होगा। इसके आलावा आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर पैकेज की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। और पैकेज बुक कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।