प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी ने भगवान श्री राम के जुड़े पर्यटन स्थलों के लिए एक लक्जरी डीलक्स एसी ट्रेन श्री रामायण यात्रा चलाई है। पहली श्रा रामायण यात्रा ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई है। इस ट्रेन से आप दिल्ली से प्रभु श्रीराम जन्म स्थान अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर और भरत मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान पुनारौधाम में दर्शन के बाद नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।
इस श्री रामायण यात्रा ट्रेन से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में संकटमोचन मंदिर के साथ कई मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं। यहां से प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट होते हुए नासिक में पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। फिर हंपी में अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल जा सकेंगे। इसके बाद आखिरी पड़ाव रामेश्वरम है। यहां आप प्राचीन शिव मंदिर के साथ धनुषकोडी के दर्शन कर सकते हैं।
पूरी यात्रा 17 दिन का है। इस दौरान ट्रेन में तीर्थयात्रियों की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। इस श्री रामायण यात्रा ट्रेन के सेकेंड एसी का किराया 82,950 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 1,02,095 रुपये है।
इस ट्रेन से यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com से टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यात्रा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299 और 8287930157 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।