दोस्तों, भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले उन सभी पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी एक बार फिर से रामायण सर्किट यात्रा का टूर पैकेज लेकर आ रहा है। जैसे जैसे हर तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की योजना जोर शोर से चल रही है लोगों में उत्सुकता जगाने लगी है। इस बेहतरीन पैकेज द्वारा 18 दिन तक पर्यटकों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े हुए पर्यटक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। साथ ही साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा बनारस के अन्य सभी तीर्थ स्थलों का भी दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा। इस पैकेज में आईआरसीटीसी द्वार पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराया जाएगा। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
दोस्तों, रामायण सर्किट यात्रा का टूर पैकेज 18 दिनों का होगा। यह पैकेज दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 21 जून 2022 से शुरू हो रही हैं। आपको बता दूं, कि इस पैकेज में यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा। जहाँ आपको श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। उसके बाद में रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहाँ पर्यटकों को शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा। जिसे आप दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जानते होंगे। फिर अंत में यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। दोस्तों आपको बता दूं कि इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब आईआरसीटीसी की पर्यटक ट्रेन पहली बार नेपाल पहुंचेगी।
टूर का कितना होगा किराया?
दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस 18 दिनों की यात्रा के लिए आपको सिर्फ 62370 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना पड़ेगा। साथ ही अगर आप 100 बुकिंग करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
किस्तों में भी कर सकते हैं किराए का भुगतान
दोस्तों, आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने और ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए टूर की राशि का भुगतान के लिए पर्यटकों को आसान किस्तों में भी पेमेंट सुविधा प्रदान किया हैं। पैकेज को पर्यटकों के बीच और अधिक आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके। अगर किश्तों में भुगतान की यह सुविधा लेनी ही तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर यह सुविधा आपको मिल जायेगी।
पर्यटकों के अन्य सुविधाओं का भी रखा जाएगा पूरा ख्याल
दोस्तों, आईआरसीटीसी की इस यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम, पर्यटकों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी बातों का ध्यान रखेगी एवं साथ ही यात्रियों को सुरक्षित और चिंता मुक्त यात्रा का अनुभव देने का प्रयास करेगी। आईआरसीटीसी द्वारा सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइज़र रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच की जाएगी। और सभी हाल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सैनिटाइजेशन आदि की सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा। हर समय सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ और सैनिटाइज किया जाएगा। अगर आप इस पैकेज का लाभ लेना चाहते है तो इस पैकेज की बुकिंग के पहले 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कोविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य हैं।
पैकेज की बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते है। पैकेज की पूरी जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।