IRCTC दे रही स्पेशल ऑफर, लेह-लद्दाख समेत और 6 खूबसूरत जगहों पर गुजारें सुकून के पल, बुक कराइए पैकेज

Tripoto
4th Aug 2021
Photo of IRCTC दे रही स्पेशल ऑफर, लेह-लद्दाख समेत और 6 खूबसूरत जगहों पर गुजारें सुकून के पल, बुक कराइए पैकेज by Smita Yadav
Day 1

धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो लेह-लद्दाख में है। यदि आप भी दोस्तों संग ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो लेह-लद्दाख एक शानदार विकल्प हो सकता है, क्योंकि आईआरसीटीसी ने यहाँ घूमने के लिए एक बेहद आकर्षक पैकेज का ऑफर दिया है। जी हाँ, अगर आप कहीं घूमने का का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये काफी अच्छा मौका है। इंडियन रेलवे आपको लेह-लद्दाख समेत 6 जगह घूमने का मौका दे रहा है। इंडियन रेलवे (आईआरसीटीसी) ने 6 रात और 7 दिन का यहाँ घूमाने का कार्यक्रम बनाया है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत लेह, लद्दाख और पांगोंग की खूबसूरती का नजारा देखने को मिलेगा। इस पैकेज की पूरी जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट में दी गई है। वैसे फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग पैंगोग झील पर हुई थी, तब से यहाँ पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी यानी आप अपनी यात्रा अहमदाबाद से शुरू करेंगे।

कब से शुरू होगा लद्दाख टूर पैकेज

IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 अगस्त से अहमदाबाद से होगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC पर्यटन की वेबसाइट – irctctourism.com पर भी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

क्या है पैकेज की कीमत, और कौन-कौन सी जगहें है शामिल

Photo of IRCTC दे रही स्पेशल ऑफर, लेह-लद्दाख समेत और 6 खूबसूरत जगहों पर गुजारें सुकून के पल, बुक कराइए पैकेज by Smita Yadav

आपको इस पैकेज में लेह-लद्दाख समेत 6 जगह घूमने का मौका मिल रहा है। इसके लिए आपको सिर्फ 32000 रुपये खर्च करने होंगे। IRCTC पर्यटन की वेबसाइट के जानकारी के अनुसार, मुंबई से लेह की यात्रा इंडिगो के जरिए होगी। इस यात्रा में अहमदाबाद- लेह- नुब्रा- तुर्तुक- पैंगोंग- लेह- अहमदाबाद आदि डेस्टिनेशन शामिल हैं। आपको बता दूं कि इस पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी यानी आप अपनी यात्रा अहमदाबाद से शुरू करेंगे। अहमदाबाद हवाई अड्डे से आपकी यात्रा शुरू होगी। यहाँ से आपको होटल में चेकइन करना होगा। इसके बाद ही आपकी यात्रा यहाँ से शुरू होगी।

पहला दिन

पहले दिन आपकी यात्रा अहमदाबाद हवाई अड्डे से शुरू होगी। यहाँ से आप सीधे लेह पहुंचेंगे और होटल में चेकइन करेंगे।

दूसरा दिन

दूसरे दिन आपको सुबह में नाश्ते के बाद आपकी यात्रा शुरू हो जाएगी। इसके बाद में आप लेह-श्रीनगर हाईवे पर खूबसूरत स्थलों की यात्रा करते हुए आगे बढ़ेंगे। यहाँ पर आपको हॉल ऑफ फेम, काली मंदिर मंदिर और गुरुद्वारा पत्थर साहिब पर घूमने का मौका मिलेगा। जहाँ आप को काफी शांति पूर्ण माहौल देखने को मिलेगा, इसके बाद आपको शांति स्तूप की यात्रा और लेह पैलेस देखने का मौका मिलेगा।

तीसरा दिन

तीसरे दिन नाश्ते के बाद आप खारदुंगला दर्रे से नुब्रा घाटी के लिए रवाना होंगे। इस सड़क को सबसे बेहतरीन रोड माना जाता है। रास्ते में खारदुंगला दर्रे के आसपास कभी न खत्म होने वाली पर्वत श्रृंखलाओं के शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे। इसके बाद यहाँ आप शिविर में चेक-इन करेंगे। इसके बाद दोपहर के भोजन के बाद यहाँ से आगे जाएंगे।

चौथा दिन

चौथा दिन सुबह में आप नाश्ते के बाद तुरतुक के लिए रवाना होंगे। यहाँ आपको टर्टुक घाटी देखने का मौका मिलेगा। फिर रात में आप नुब्रा वैली में आराम करेंगे।

पांचवा दिन

पांचवा दिन सुबह जल्दी नाश्ते के बाद आप पैंगोंग के लिए रवाना होंगे। आपको बता दूं कि पैंगोंग झील 120 किलोमीटर लंबी और 6-7 किलोमीटर चौड़ी खारे पानी की झील है। पैंगोंग झील के साथ ही झील के किनारों पर आपको कमाल के प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। यहाँ आप प्रकृति को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं। यहाँ पर आपको रुकने का भी मौका मिलेगा। ताकि आप अच्छे से घूम सकें।

छठा दिन

छठा दिन सुबह-सुबह झील पर आपको सूर्योदय देखने का मौका मिलेगा। नाश्ते के बाद, लेह वापस लौटेंगे। रास्ते में थिकसे मठ और शे पैलेस की यात्रा भी करेंगे। फिर होटल पहुंचकर शाम के समय आप बाजार में घूमने के लिए जा सकते हैं और अपनी पसंद की चीजें भी लें सकतें हैं।

सातवां दिन

सातवें दिन सुबह के नाश्ते के बाद, आप होटल से चेकआउट करेंगे और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने के लिए लेह हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं, देना होगा अलग चार्ज

पैकेज में आपको अहमदाबाद में हवाई अड्डा तक जानें की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्रियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट तक जाने के लिए खुद से इंतजाम करना होगा। इसके अलावा नुब्रा वैली में ऊंट की सवारी की सुविधा भी नहीं मिलेगी। साथ ही होटल, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और पर्सनल इस्तेमाल की कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको खुद से इंतजाम करना होगा। कोई भी वीडियो कैमरा शुल्क, स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क भी इसमें नहीं मिलेगा। इसके अलावा कोई भी एक्सट्रा मील के लिए आपको अपने पैसे खर्च करने होंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads