इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से दिया गया टूर 25-26 सितंबर को मुंबई से शुरू होगा। जी हाँ आईआरसीटीसी टूरिज्म ने हाल ही में मुंबई से श्रीनगर के लिए 27300 रुपये प्रति व्यक्ति की शुरुआती कीमत पर पांच रातों और छह दिनों के टूर पैकेज पेश किया है। भारतीय रेलवे की ओर से श्रीनगर के ट्रैवल पैकेज में गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के स्थान शामिल होंगे। आईआरसीटीसी पर्यटन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई से श्रीनगर की यात्रा इंडिगो की उड़ानों के माध्यम से होगी। यहाँ हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल।
Day 1
मुंबई – श्रीनगर
पहले दिन इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पर्यटकों को मुंबई से श्रीनगर ले जाया जाएगा
श्रीनगर पहुंचने पर सैलानी शंकराचार्य मंदिर जाएंगे। यहां मशहूर डल झील की हाउसबोट में चेक-इन करें। दोपहर का समय फुरसत में बिता सकते हैं। जबकि शाम को आप डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद ले सकते हैं। (सवारी अपने खर्च पर)। यहां रात का खाना हाउसबोट में ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
Day 2
श्रीनगर-पहलगाम
दूसरे दिन श्रीनगर में नाश्ता करने के बाद आप पहलगाम जाएंगे। रास्ते में आप बेताब घाटी, अवंतीपुरा खंडहर, चंदनवाड़ी और अरु घाटी की सैर कर सकेंगे। ऐसे में आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यहां आप टट्टुओं की सवारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको इसे अपने खर्च पर करना होगा। रात का खाना और रात भर ठहरने का इंतजाम पहलगाम में ही होगा।
Day 3
पहलगाम – गुलमर्ग – श्रीनगर
सुबह के नाश्ते के बाद, आप गुलमर्ग की ओर प्रस्थान करेंगे। रास्ते में आप फूलों के मैदानों का आनंद उठा सकते हैं। गुलमर्ग में स्थानीय नजारों का लुत्फ उठाने के लिए अगर आप गोंडोला राइड करना चाहते हैं तो इसे अपने खर्च पर करना होगा। इसके बाद आप श्रीनगर लौटेंगे, रात का खाना खाएंगे और श्रीनगर के होटल में ठहरेंगे।
Day 4
श्रीनगर – सोनमर्ग – श्रीनगर
सुबह नाश्ता करने के बाद आप श्रीनगर से सोनमर्ग के लिए सड़क के रास्ते प्रस्थान करेंगे। सर्दियों के दौरान यहां के पहाड़ बर्फ की चादर से सफेद हो जाते हैं। आप थाजीवास ग्लेशियर तक की यात्रा के लिए टट्टू किराए पर ले सकते हैं, जो गर्मियों के महीनों के दौरान एक प्रमुख आकर्षण है। इसके बाद, आप श्रीनगर लौटेंगे, रात का खाना खाएंगे और होटल में ठहरेंगे।
Day 5
श्रीनगर
सुबह के नाश्ते के बाद श्रीनगर की स्थानीय जगहों जैसे मुगल गार्डन, निशात बाग, शालीमार गार्डन आदि की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ के दर्शन करें। शाम के समय पर्यटक श्रीनगर में खरीदारी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके बाद होटल लौटेंगे, रात का खाना खाएं और होटल में रात भर ठहरने का आनंद लें।
Day 6
मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे
सुबह नाश्ता करने के बाद, यात्रियों के पास काफी समय रहेगा,जिसमे आप अपने खर्च पे शॉपिंग के लिए जगह मुआयना कर शॉपिंग कर सकते हैं । । इसके बाद होटल से चेक आउट करें और फिर शाम 5:35 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे।
यात्रा सभी के लिए है ।
Pic : - Source
दिए गए लिंक पे देखे कश्मीर की खूबसूरती ।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।