उत्तर भारत के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब वैष्णो देवी समेत मिलेगा, अन्य जगहों की यात्रा का मौका

Tripoto
29th Mar 2022
Photo of उत्तर भारत के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब वैष्णो देवी समेत मिलेगा, अन्य जगहों की यात्रा का मौका by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, कोरोना वायरस महामारी के मामलों में कमी आने की वजह से लोगों ने एक बार फिर से अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया है। जिससे पर्यटकों ने अपनी पसंद की जगहों पर जाकर घूमना फिरना शुरू कर दिया हैं। लगभग दो सालों तक घरों में कैद रहने की वजह से कई लोग अब बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) इन यात्रियों के लिए कई तरह के पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको इस पैकेज के तहत उत्तर भारत की यात्रा करवाई जा रही है। IRCTC यह यात्रा 'देखो अपना देश' के तहत करवा रहा है। IRCTC के इस बेहतरीन पैकेज के द्वारा आप कम बजट में उत्तर भारत की यात्रा कर सकते हैं।

जानिए क्या है पैकेज में खास?

Photo of उत्तर भारत के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब वैष्णो देवी समेत मिलेगा, अन्य जगहों की यात्रा का मौका by Smita Yadav

IRCTC के इस बेहतरीन पैकेज की बात करें तो इसमें कई तरह की खासियतें हैं। इस बेहतरीन पैकेज का नाम " भारत विद माता वैष्णोदेवी"(UTTAR BHARAT with MATA VAISHNODEVI) हैं। इसमें आपको आगरा, मथुरा, माता वैष्णो देवी, अमृतसर की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट विशाखापट्नम, संबलपुर है। वहीं, डिपार्चर डेट की बात करें तो यह 29.07.2022 है। इस पैकेज की शुरुआत 16,570 रुपये से होती है। अगर आपके साथ 5 साल से कम उम्र का बच्चा यात्रा करेगा तो उसका कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और अगर 5 साल से बड़े बच्चे यात्रा करेंगे तो उन्हें पैकेज का पूरा शुल्क यानी की 16,570 रूपये देने होंगे। IRCTC इस पैकेज में ट्रेन के जरिए यात्रा करवाएगा। जिसमें आपको स्टैंडर क्लास में यात्रा का मौका मिलेगा। वहीं, यह यात्रा 6 रातों और 7 दिनों के लिए होगी। इसमें ट्रेन, बस, खाना, गाइड, इंश्योरेंस आदि शामिल है।

यात्रा कहाँ से शुरू होगी?

दोस्तों, इस बेहतरीन पैकेज की शुरुआत 29 जुलाई को विशाखपट्नम से होगी, जिसके बाद अगले दिन ट्रेन मथुरा पहुंचेगी। वहीं, तीसरे दिन ट्रेन वैष्णो देवी पहुंचेगी, जहाँ पर यात्रियों को रात में ठहराया जाएगा। इसके बाद एक अगस्त को ट्रेन कटरा से चलेगी और दो तारीख को अमृतसर घुमाया जायेगा। फिर चार अगस्त को ट्रेन वापस विशाखापट्नम पहुंच जाएगी।

पैकेज बुक कैसे करें?

दोस्तों IRCTC के इस बेहतरीन पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करना होगा। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इस पैकेज की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप अपनी सुविधानुसार पैकेज बुक कर सकेंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads