दोस्तों, अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। इसकी खास बात यह है कि इस ऑफर में आपको रहने, खाने और घूमने की टेंशन नहीं होगी सबकुछ आपके लिए पहले से ही अरेंज होगा। तो आइए आपको इस ऑफर की डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
पैकेज का नाम
IRCTC कोच्ची ने पेश किया है मैग्निफिसेंट उत्तराखंड पैकेज। इस 5 रात और 6 दिन के पैकेज की शुरुआती कीमत 30,715 रुपये रखी गई है। इसमें आप कोच्ची से फ्लाइट के जरिए देहरादून आएंगे, जिसके बाद आपको उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। यह टूर 6 अक्टूबर, 2021 को शुरू होगा।
कौन सी जगह घूमने को मिलेंगी
IRCTC के मैग्निफिसेंट उत्तराखंड पैकेज में आपको देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा। इसमें आप केम्प्टी फाल, मॉल रोड, टपकेश्वर मंदिर, मांटेसरी रॉबर्स गुफा, पलटन बाजार, लक्ष्मण झूला, हरिद्वार की गंगा आरती, चंडी देवी और मनसा देवी के दर्शन आदि करने का मौका मिलेगा।
ट्रैवलिंग मोड
IRCTC के मैग्निफिसेंट उत्तराखंड पैकेज पैकेज में आपको इंडिगो के इकोनॉमी क्लास का एयर टिकट मिलेगा। इसके अलावा मसूरी में 2 रात, ऋषिकेश में 1 रात और हरिद्वार में 2 रात का स्टे मिलेगा। जिसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा।
कुछ सुविधाओं के लिए करना होगा अलग खर्च
सैलानियों को सभी स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर लगने वाले टिकट का खर्च खुद उठाना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह के पर्सनल खर्चे जैसे टेलीफोन बिल, लॉन्ड्री, मदिरा या खाने-पीने का खर्च आपको खुद से उठाना होगा। टूर गाइट का खर्च भी पैकेज में शामिल नहीं।
आवश्यक जानकारी
अगर आप मैग्निफिसेंट उत्तराखंड टूर शुरू होने के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपसे बुकिंग चार्जेस का 30 फीसदी चार्ज के रूप में काटा जाएगा। वहीं अगर आपने 21 से 15 दिन के बीच में बुकिंग कैंसिल कराई है तो 55 फीसदी और 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराई है तो 80 फीसदी चार्ज देना होगा। यदि आपने टूर के 8 दिन पहले कैंसिल कराने पर आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।