दोस्तों, अगर आप उत्तर पूर्व भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप के लिए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) उत्तर पूर्व भारत की यात्रा करा रहा है। आईआरसीटीसी ने इस विशेष पैकेज का नाम "ESSENCE OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD" रखा है। यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है, जिसकी शुरुआत 27 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स विस्तार से।
पैकेज की डिटेल
1. पैकेज का नाम : नॉर्थ ईस्ट (ESSENCE OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD)
2. ट्रैवलिंग मोड : हवाई
3. कितने दिन के लिए : 6 रात और 7 दिन
4. तारीख : 27 अप्रैल 2022
5. मील प्लान : ब्रेकफास्ट और डिनर
6. कहां से : अहमदाबाद
पैकेज में क्या है शामिल?
दोस्तों, IRCTC के इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए आपको उत्तरपूर्वी भारत के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों पर घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के माध्यम से आपको गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग, चेरापूंजी, दावकी, मावलिननॉन्ग, शिलांग और गुवाहाटी घुमाया जाएगा। आपको बता दूं दोस्तों कि यह एक हवाई पैकेज है। और इस पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल को अहमदाबाद से होगी और 3 मई को दिल्ली में खत्म होगी।
पैकेज क्लास- कंफर्ट
1. दोस्तों इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 51,500 रूपये देने होंगे।
2. इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 41,900 रूपये देने होंगे।
3. इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 40,600 रूपये देने होंगे।
4. इस पैकेज में आपको चाइल्ड विथ बेड के लिए (5 से 11 साल) 35,300 रूपये देने होंगे।
5. इस पैकेज में आपको चाइल्ड विथआउट बेड के लिए (5 से 11 साल) 32,800 रूपये देने होंगे।
पैकेज की बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, आपको बता दें कि इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। और इस बेहतरीन पैकेज का आनंद उठा सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।