दोस्तों, IRCTC यानि कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC ने 05 जून 2022 को रीवा शहर से स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन चला रहा है जो कि वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर एवं रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहाँ से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। और आपको मध्य प्रदेश की सैर कराएगी। तो आइए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
1. IRCTC का यह बेहतरीन पैकेज 08 दिन और 7 रात का हैं।
2. इस स्पेशल टूर (IRCTC Tour Packages) में आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
3. इसके लिए यात्रियों को महज रु. 12,950/- प्रति व्यक्ति (बजट क्लास- शयनयान श्रेणी), रु. 14,650/- प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास- शयनयान श्रेणी) एवं रु. 24,050/- प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास- वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
4. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल/ धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनामी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी।
5. स्थानीय भ्रमण के लिए बजट एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।
6. टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।
7. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा।
8. कोविड नियमों का पालन होगा। कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइज किया जायेगा सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जायेंगे।
बुकिंग कैसे करें?
दोस्तों, IRCTC ने यात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन के सीट की बुकिंग प्रारम्भ कर दी है जो भी पर्यटक घूमना चाहते है वो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर ऑनलाइन इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।