Irctc मेघालय घूमने के लिए एक धांसू ऑफर ले कर आया है। अगर आप भी एक हफ्ते के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको 6 दिन मेघालय घूमने का मौका मिलेगा।
यह पैकेज प्रत्येक शनिवार को मिल सकता है। रेलवे ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है। आइए आपको पैकेज का खर्च और डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आप 6 दिन / 5 रात के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ मेघालय घूम सकते हैं। इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा पैकेज - 6 दिन/5 रात
कौन सी जगह होंगी घुमने के लिए - गुवाहाटी-शिलांग-चेरापूंजी-दावकी-मव्ल्य्न्नोंग-गुवाहाटी
ट्रैवलिंग मोड - एसी टूरिस्ट व्हीकल
टूर की तारीख - प्रत्येक शनिवार
पैकेज के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं-
होटल में 5 दिन फ्री में रहने को मिलेगा
ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा
ट्रांसपोर्टेशन चार्ज
रोड टोल और पार्किंग फीस
अगर आपका बच्चा 5 से 11 साल के बीच में है और आपको बैड का ऑप्शन भी अलग से लेना है तो आपको 21,410 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा। वहीं, 4 साल तक के बच्चे के लिए 10,470 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा। 23,350 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा।
किस दिन कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में पहले दिन आपको गुवाहटी जाना होगा। इसके बाद में दूसरे दिन गुवाहटी के शिलांग ले जाया जाएगा। तीसरे दिन आपको शिलांग से चेरापूंजी घूमने का मौका मिलेगा। चौथे दिन की ट्रिप में आपको शिलांग से दावकी ले जाया जाएगा। पांचवे दिन आपको मव्ल्य्न्नोंग घूमने का मौका मिलेगा। वहीं, छठे दिन आपको गुवाहटी ले जाया जाएगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।