दोस्तों, आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए हमेशा एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लाता रहता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी इस बार एक और पैकेज लेकर आया हैं जिसमें पर्यटकों को मथुरा-वृंदावन घूमने का बेहतरीन मौका मिल रहा हैं। तो अगर आप भी किसी धार्मिक जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप भी आईआरसीटीसी (IRCTC) का मथुरा-वृंदावन टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। साथ ही इस पैकेज में आप अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां भी बिता सकते हैं। तो आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
1. पैकेज का नाम - मथुरा वृंदावन टूर विद गाइड
2. कहाँ- कहाँ घुमाया जाएगा - मथुरा और वृंदावन
3. समय - पूरा दिन का टूर
4. कब तक - सोमवार से गुरूवार
5. गाइड - शामिल है।
पैकेज प्राइस
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप 3 क्लास के तहत यात्रा कर सकते हैं, जिसमें क्लास और यात्रा के खर्च की पूरी जानकारी यहाँ दी जा रही है। आप अपनी सुविधानुसार बुकिंग कर सकते हैं।
1.अगर आप इंडिगो/डिजायर/इटिओस से यात्रा करते हैं तो इसमें 1 से 3 लोग होंगे, जिसमें आपको 4500 रुपये का खर्च आएगा।
2.अगर आप इनोवा से यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें 4 से 6 लोग होंगे, जिसमें आपको 5010 रुपये का खर्च आएगा।
3.अगर आप टेम्पो ट्रैवलर से यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें 7 से 12 लोग होंगे, जिसमें आपको 8260 रुपये का खर्च आएगा।
कहाँ- कहाँ घुमाया जायेगा
दोस्तों, इस टूर पैकेज में यात्रियों को आगरा रेलवे स्टेशन/ होटल से सुबह 9 बजे तक पिकअप किया जाएगा। यात्रियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन/होटल में लोकल गाइड से मिलेंगे जिनकी सहायता से टूरिस्ट मथुरा और वृंदावन के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। टूरिस्ट एसी वाहन के जरिए मथुरा और वृंदावन के मंदिरों के दर्शन करेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और प्रेम मंदिर समेत पूरे दिन दिखाई जाने वाली जगहों पर एसी वाहन में घूमाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें शाम को गेस्ट को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन/होटल पर छोड़ दिया जाएगा।
पैकेज में मिलेंगी क्या क्या सुविधाएं
इस टूर पैकेज के तहत आपको सड़क परिवहन और दर्शनीय स्थलों की सैर करने के लिए एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। टोल टैक्स, पार्किंग, और अन्य सरकारी टैक्स और 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए फ्री टिकट का लाभ मिलेगा। आपको बता दूं दोस्तों, कि इस टूर पैकेज में स्मारकों में लगने वाली एंट्री फीस शामिल नहीं वो आपको ही चुकानी होगी। इसके अलावा मिनरल वाटर और भोजन की व्यवस्था शामिल नहीं है। वो आपको खुद लेना होगा। साथ ही कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा फीस इसमें शामिल नहीं है।
बुकिंग कैसे करें?
IRCTC के इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। IRCTC के वेबसाइट से आप अपनी सुविधानुसार इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।