आईआरसीटीसी लाया है खास टूर पैकेज, जिसमें आप घूम सकेंगे लेह-लद्दाख, जानिए कितना आएगा कुल खर्चा

Tripoto
5th May 2022
Photo of आईआरसीटीसी लाया है खास टूर पैकेज, जिसमें आप घूम सकेंगे लेह-लद्दाख, जानिए कितना आएगा कुल खर्चा by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कही घूमने-फिरने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी की आईआरसीटीसी (IRCTC) लेह-लद्दाख घूमने के लिए बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। ताकि लेह लद्दाख टूर की इच्छा रखने वाले पर्यटक यहाँ घूम सकें। आपको तो पता ही होगा दोस्तों, कि लेह लद्दाख का मौसम और वहाँ के खूबसूरत पहाड़ों की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है। ऐसे में आप इस भरी गर्मी के मौसम में कही और घूमने जानें के बजाय इस जगह पर जानें का टूर प्लान कर सकते हैं। तो आइए जानते है पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज कि डिटेल्स

Photo of आईआरसीटीसी लाया है खास टूर पैकेज, जिसमें आप घूम सकेंगे लेह-लद्दाख, जानिए कितना आएगा कुल खर्चा by Smita Yadav

दोस्तों, आईआरसीटीसी मैग्नीफिसेंट लेह-लद्दाख एक्स बेंगलुरु पैकेज (IRCTC Magnificent Ladakh Ex Bengaluru) के बारे में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह टूर बेंगलुरु से शुरू होकर बेंगलुरु में ही खत्म होगा। साथ ही यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा। इस दौरान आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग झील और टर्टुकी जैसी खूबसूरत जगहों को देखने का मौका मिलेगा। लेह-लद्दाख का यह एयर टूर 5 जुलाई के शुरू होकर 11 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा। इस एयर पैकेज की शुरुआत होगी बेंगलुरु से होगी। इस दौरान आपको खाने-पीने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं करनी होगी। सभी यात्रियों को हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी। ऐसे में अगर आप पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं, तो आपको बिना देर किए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग करानी चाहिए।

कितना होगा किराया

दोस्तों, पैकेज के खर्च की बात करूं, तो अगर आप यह पैकेज बुक करते हैं तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर आपका प्रति व्यक्ति खर्च 44,760 रुपये लगेगा। डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 45,370 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपका प्रति व्यक्ति खर्च 50,310 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 42880 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 39700 रुपये चार्ज है। इसके अलावा अगर आप यह पैकेज लेते हैं तो 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 39700 रुपये चार्ज लगेगा।

बुकिंग कैसे करें?

अगर आप आईआरसीटीसी के इस मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाख एक्स बेंगलुरु पैकेज के अंतर्गत लेह लद्दाख में घूमने जाना चाहते हैं। तो इस स्थिति में आप बहुत आसानी से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया बेहद सरल है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस टूर पैकेज के लिए अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यह बेहतरीन पैकेज बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads