दोस्तों, अगर आप दक्षिण भारत में छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको केरल की सैर करने के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया। इस हवाई पैकेज के माध्यम से आप एलेप्पी, कोच्चि, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम घूम सकते हैं। आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज में क्या कुछ खास है।
जानिए पैकेज की डिटेल :
1. पैकेज का नाम :केरल डिलाइट (Kerala Delights ex Hydrabad )
2. ट्रैवलिंग मोड : फ्लाइट
3. कितने दिन के लिए : 5 रात और 6 दिन
4. क्लास :कंफर्ट
5. मील प्लान : ब्रेकफास्ट और डिनर
6. कहाँ से : हैदराबाद
क्या होगी पैकेज की कीमत और कितने दिनों का है टूर :
दोस्तों, IRCTC के इस टूर पैकेज के माध्यम से एलेप्पी, कोच्चि, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम के सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है। इस पैकेज का नाम "Kerala Delights ex Hydrabad " है। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज की कीमत मात्र 26550/- रुपये प्रति व्यक्ति है। इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी।
1. दोस्तों, इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 36650 रूपये देने होंगे।
2. इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 28000 रूपये देने होंगे।
3. इस पैकेज में आपको अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 26550 रूपये देने होंगे।
4. इस पैकेज में आपको चाइल्ड विथ बेड के लिए (5 से 11 साल) 23650 रूपये देने होंगे।
5. इस पैकेज में आपको चाइल्ड विथआउट बेड के लिए (5 से 11 साल) 20600 रूपये देने होंगे।
6. इस पैकेज में आपको चाइल्ड के लिए (2 से 4 साल) 13500 रूपये देने होंगे।
पैकेज कि बुकिंग कैसे करें?
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप इसके इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।